एनटीपीसी लारा में अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा पर मोक्क ड्रिल का आयोजन


लारा । अग्नि दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारियों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ़, सी.आई.एस.एफ, जिला प्रशासन एवं आस पास के बड़ी उद्योग के सहभागिता में एनटीपीसी लारा के प्रशासनिक भवन चक्रधर भवन में मोक्क ड्रिल का आयोजन दिनांक 10 दिसम्बर 2025 किया गया।

आगजनी के समय लोगोकों सुरक्षित बचाव करना एवं जान माल की नुकसान को यथा संभव कम करने के लिए सभी पक्ष की सयुंक्त प्रयास से मोक्क ड्रिल का आयोजन किया गया। पूरे प्रकरण को जीवन्त प्रदर्शन करते हुए बिल्डिंग मे आग लगने की साइरन बजाया गया एवं लोगोकों आपदा एकत्रित स्तल पर इकठा किया गया साथ ही एम्ब्युलेन्स एवं अग्नि शमन विभाग को बुलाया गया।



अग्निशमन विभाग द्वारा आग को बुझाया गया और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को बुलाया गया। जिनहोने ऐसी स्थिति से निपटने में माहिर है। एनडीआरएफ़ की जवानो ने ऐसी आपदा में लोगों को भवन से निकालने तथा अगर कोई धुएँ के कारण दमघुटने के कारण अचेत हुआ हो उसको बचाव करने के लिए रस्सी से केसे नीचे उतारा जाता है उसका जीवंत प्रदर्शन कियागया। साथ साथ प्रभावितों को फास्ट ऐड देना एवं बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान के लिए हस्पताल भेजना आदि सम्पन्न किया गया।


पूरे व्यवस्था को अच्छे से सम्पन्न करने के लिए केशब चन्द्र सिंघा रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उप कमांडेंट पवन जोशी, उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, राहुल पटेल, जिला अग्नि अधिकारी प्रमोद जोगी एवं उनके टीम, अदानी पावर के सुरक्षा अधिकारी संदीप सिंह, जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनटीपीसी लारा के सुरक्षा विभाग एवं उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।


The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



