खराब सड़को को लेकर युकॉं का अनोखा प्रदर्शन।

0
Screenshot_20251211_174728.jpg

• धुल से बचने बाटे मास्क, राहत कार्य नहीं होंने पर आंदोलन की चेतावनी

पथरिया । नगर पंचायत पथरिया अंतर्गत स्थित लगभग सभी मुख्य मार्गो की हालत बेहद खराब है। इन मार्गो मे चौबीसो घंटे धूल के बड़े बड़े गुबार उड़ते रहते है। जिसके चलते सडक किनारे रहने, व्यापार करने वाले अथवा सड़को से गुजरने वाले आम जनो को काफ़ी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राजपूत और नगर के कांग्रेस पार्षदों ने मिलकर एक अलग तरह का विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेसिओं ने इन सडको पर स्थित दुकानदारो और राहगीरों को मास्क वितरण कर पथरिया एसडीएम को ज्ञापन सौपा है, जिसमे जल्द से जल्द राहत कार्य नहीं होंने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है। पथरिया पार्षद दीपक साहू ने बताया कि पथरिया नगर के सड़को का बुरा हाल किसी से भी नहीं छिपा है। कुछ दिनो पहले ही सड़क मरम्मद के नाम पर गिट्टी और डस्ट डाल दी गई। इन सड़को पर प्रतिदिन लाखो वाहनों का आवागमन होता है, जिससे अत्यधिक धूल उड़ती है जो घरो और दुकान को खराब तो करती ही है, साथ ही स्वास्थ्य पर भी इसका खराब असर पड़ता है। जिसके विरोध स्वरुप मास्क का वितरण किया गया है ताकि लोगो को धूल से बचने मे थोड़ी मदद मिल सके। ज्ञापन सौपने वालो मे ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राजपूत, नेता प्रतिपक्ष ओंकार यादव, पार्षद दीपक साहू, पार्षद प्रकाश भार्गव, पार्षद छोटू खान, पार्षद मनोज निषाद, संतोष पाली,सौरभ शुक्ला,निक्कू यादव, विष्णु बघेल समेत कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नगर के दोनों मुख्य मार्ग बदहाल – विदित हो कि नगर पंचायत पथरिया अंतर्गत दो मुख्य मार्ग कर्मा चौक से तखतपुर मार्ग और सरगांव-तखतपुर (ब्लॉक रोड) अपनी दुर्दशा के कारण सर दर्द बने हुये है। इन दोनों मार्गो पर नगर का मुख्य व्यवसाय और प्रशासनिक कार्यालय स्थित है। जहाँ प्रतिदिन लाखो लोगो का आना जाना लगा रहता है। इस मार्ग से सिर्फ एक बार गुजरने से ही लोगो के साफ सुथरे कपडे और चेहरे पर धूल की परत जम जाती है। जिससे नागरिक बेहद परेशान है। खासकर व्यापारी तबका जो दिन भर अपने प्रतिष्ठानो पर बैठे रहते है।धूल की वजह से दुकान का सामान तो खराब होता ही है साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं भी आनी शुरू हो गई है।

सुबह शाम हो पानी का छिड़काव – नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पथरिया के नेता प्रतिपक्ष रंजीता ओंकार यादव ने अपने साथिओं के साथ सीएमओ से भेंट कर इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने मुख्य मार्गो पर सुबह शाम पानी का छिड़काव कराने की बात कही, जिससे धूल कम उड़े और लोगो को थोड़ी राहत मिल सके।

धूल से होती है अनेको बीमारिया – विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी (बीएमओ) डॉ अमित लाल ने बताया कि सड़को पर उड़ने वाली धूल से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से सर्दी खांसी होना आम बात है वही COPD, अस्थमा जैसे सीने से सम्बन्धी घातक बीमारी होंने की सम्भावना होती है। इसने बचने के लिए मास्क पहनना एक बेहतर उपाय हो सकता है।

प्रांक्कलन भेजा लेकिन स्वीकृति नहीं – पीडब्लूडी एसडीओ मनोज जैन ने बताया कि ब्लॉक रोड मे 60 मीटर चौड़ी सडक हेतू प्रांक्कलन तैयार कर मंत्रालय भेजा जा चूका है, लेकिन अभी तक उसकी स्वीकृति नहीं मिल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!