जमीन विवाद में धारदार टंगली से हत्या, सकरी पुलिस ने FIR के चंद घंटों में तीन आरोपी दबोचे भैराबांधा तालाब के पास खून से लथपथ मिला था शव, जिला पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझा


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
सकरी/बिलासपुर।
जमीन विवाद को लेकर ग्राम चोरभटठीखुर्द में हुई निर्मम हत्या के मामले में सकरी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मृतक मनबोध यादव (48 वर्ष) का शव गुरुवार को भैराबांधा तालाब के पास खून से सना पड़ा मिला था, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के पुत्र, प्रार्थी मयंक यादव (20 वर्ष) ने 11 दिसंबर 2025 को थाना सकरी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता मनबोध यादव का शव तालाब के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग क्रमांक 117/2025 धारा 194 बीएनएसएस एवं अपराध क्रमांक 956/2025 धारा 103(1), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी निरीक्षक विजय चौधरी ने तत्काल टीम गठित कर जांच प्रारंभ की।
जांच में सामने आया कि मृतक मनबोध यादव के साथ आरोपियों का लंबे समय से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था, इसी रंजिश में आरोपियों ने उनकी हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने तकनीकी सूचना, स्थानीय सुराग और जांच टीम की सक्रियता के आधार पर तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- गौतमचंद साहू, पिता हरिशचंद्र साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी चोरभटठीखुर्द, महामायापारा
- गुलाबचंद साहू, पिता हरिशचंद्र साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी चोरभटठीखुर्द, महामायापारा
- अजय ध्रुव, पिता सुखीराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी दैहानपारा, चोरभटठीखुर्द
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जमीन विवाद के चलते मृतक पर लोहे के धारदार टंगली से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। अपराध के बाद वे फरार होने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस की त्वरित घेराबंदी और कार्रवाई से सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुरेंद्र तिवारी, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, प्रधान आरक्षक रवि लहरे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक सुमंत कश्यप, रूपेश कौशिक, आशीष शर्मा, अमित पोर्ते, कलीराम यादव, मनोज बघेल, विनोद शास्त्री और पवन बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम की तत्परता, सतर्कता और समन्वय से हत्या का मामला शीघ्र सुलझ गया।
गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब घटना में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्यों को वैज्ञानिक व विधिक प्रक्रिया के तहत संकलित कर रही है।
क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



