माँ की मौत की खबर सुनने पहुँचा बेटा, लौटते समय हादसे में हुई मौत

0
Screenshot_20251212_131150.jpg

तखतपुर। तखतपुर क्षेत्र में बुधवार का दिन एक परिवार के लिए मानो विपत्ति बनकर टूटा। महज कुछ घंटों के अंतराल में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में माँ और उसके बेटे के साथ उसके मित्र की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की असमय मृत्यु की खबर से ग्राम अरईबंद में गहरा शोक व्याप्त हो गया है। क्षेत्र भर में इस हृदयविदारक घटना की चर्चा है।

माँ की इलाज के दौरान दुर्घटना में मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अरईबंद निवासी इंद्राबाई बंजारे की तबीयत खराब थी। परिजन उन्हें दुपहिया वाहन से इलाज के लिए तखतपुर लेकर आ रहे थे। शाम लगभग 4 बजे रास्ते में ही संतुलन बिगड़ने से वे वाहन से नीचे गिर गईं। गंभीर चोट लगने के कारण इंद्राबाई बंजारे की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।

अस्पताल से लौटते समय बेटे और मित्र की भी मौत
इंद्राबाई की मौत की जानकारी मिलते ही उनका पुत्र संत बंजारे (पिता सुखचैन) अपने मित्र जितेंद्र बंजारे (पिता गोरेलाल) के साथ तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा। माँ का शव देखने और आवश्यक जानकारी लेकर दोनों रात में दुपहिया वाहन से गाँव वापस लौट रहे थे।

करीब रात 9 बजे ग्राम खपरी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि संत बंजारे और जितेंद्र बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे, लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।

गाँव में छाया मातम, परिजनों पर दुखों का पहाड़
एक ही दिन में माँ और बेटे सहित तीन लोगों के निधन से अरईबंद गाँव शोक में डूब गया है। परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। पूरे क्षेत्र में वातावरण गमगीन है और लोग इस दर्दनाक संयोग को नियति का क्रूरतम खेल बता रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, ग्रामीणों ने उठाई सुरक्षा की मांग
पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं के मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे बिना सुरक्षा उपायों के खड़े भारी वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि सड़क सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए, तो कई अनमोल जिंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!