ऑपरेशन बाज की कार्रवाई: बोड़तरा में सट्टा खिलाते युवक की गिरफ्तारी, नकदी व मोबाइल जब्त

0
IMG-20251212-WA0642.jpg

मुंगेली। जिले में सट्टा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने चलाए जा रहे ऑपरेशन बाज के अंतर्गत चिल्फी पुलिस एवं साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान ग्राम बोड़तरा में सट्टा लिखते एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

नहर पुल के पास सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी

दिनांक 10 दिसंबर को चिल्फी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बोड़तरा नहर पुल के पास एक युवक रुपये का लालच देकर लोगों से अंकों पर दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी संदीप उर्फ पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरदी (खेकतरा) का मूल निवासी है और वर्तमान में बोड़तरा कला में रह रहा था।

नकदी, मोबाइल और सट्टा सामग्री जप्त

गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा संचालन में उपयोग हो रही सामग्री जप्त की। जप्त सामान में शामिल हैं—

  • नगद 1960 रुपये,
  • कागज में लिखी सट्टा पट्टी,
  • 01 डॉट पेन,
  • 4000 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन

पुलिस ने जप्त कुल राशि 5960 रुपये दर्ज की है।

अपराध दर्ज कर आरोपी जेल भेजा गया

थाना चिल्फी में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187/25, धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद 11 दिसंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी केस डायरी में जोड़ा गया है।

जिले में सट्टा पर सख्त निगरानी

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को जिले में जुआ-सट्टा पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है, ताकि अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जा सके।

पुलिस ने जनता से मांगी सहयोग की अपील

मुंगेली पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि जुआ-सट्टा, अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बताया गया है कि सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

कार्रवाई में शामिल टीम

इस कार्रवाई में निरीक्षक रघुवीर चन्द्रा (थाना प्रभारी चिल्फी), साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर, प्रधान आरक्षक नरेश यादव, आरक्षक सिद्धेश्वर बंजारे और परमेश्वर जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!