कोतरी हायर सेकेंडरी स्कूल में ‘पहल 2.0’ कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों को दिया प्रतियोगी परीक्षाओं व सामाजिक विषयों का मार्गदर्शन

0
IMG-20251213-WA0410.jpg

मुंगेली। विकासखंड लोरमी अंतर्गत शासकीय कोतरी माध्यमिक हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार, दिनांक 12 दिसंबर 2025 को पहल 2.0 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वयं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के करीब 650 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि जागृत करना, बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहित करना तथा सामाजिक और नैतिक मूल्यों से उन्हें जोड़ना रहा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा यूपीएससी और पीएससी परीक्षाओं की तर्ज पर विद्यार्थियों से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक शास्त्र, राजनीतिक विज्ञान सहित विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। छात्र-छात्राओं ने पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए और कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक एवं रोचक बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से भारतीय संस्कृति और नैतिक शिक्षा से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। रामायण (रामचरितमानस) के संदर्भ में भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास जाने के कारण पर प्रश्न किया गया, जिस पर विद्यार्थियों ने बताया कि भगवान श्रीराम अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करने वाले, त्यागी और अपनी प्रजा के प्रति संवेदनशील पुत्र थे। विद्यार्थियों के सटीक और भावनात्मक उत्तरों से उपस्थित अतिथिगण काफी प्रभावित हुए।

प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार देखने को मिला।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में स्पीकर के रूप में बिलासपुर की काऊसलर श्रीमती शैलजा स्वामी, पुलिस अधिकारी शत्रुहन खूंटे, तथा बबीता श्रीवास सायबर सेल उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, यातायात नियमों की जानकारी, नशा मुक्ति विशेषकर ब्राउन शुगर जैसे घातक नशों से होने वाले दुष्परिणामों, एवं युवा सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को जागरूक, जिम्मेदार और कानून का पालन करने वाला नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पहल 2.0 कार्यक्रम को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरक पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!