इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में उत्साह की लहर


• रसायन विज्ञान विभाग के आठ पूर्व छात्र सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित
संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय


अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में आज का दिन विशेष उत्साह और गर्व से भरा रहा । विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए बताया कि विभाग से परास्नातक कर चुके । कई पूर्व विद्यार्थियों का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) में सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ है । इस सफलता ने न केवल विभाग को गौरवान्वित किया है बल्कि संपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल देखा गया ।
रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुब्रत जाना ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 से 2021 तक परास्नातक के विद्यार्थी रहे बुधराम कोल , अनुपमा सिंह धुर्वे , जनक कुमारी पाव , कमलेश भंडारी , कृष्ण कुमार मरावी और अंकुश सोनी का चयन सहायक प्राध्यापक पद पर हुआ है । इन सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की थी और अब उन्होंने MPPSC में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है ।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय में स्नातक (2012–2014) के दौरान अध्ययन कर चुके प्रतिभा द्विवेदी , राम दौसा राहुतिया और मिथलेश सिंह ने भी MPPSC में सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित होकर उपलब्धियों की इस श्रृंखला को और मजबूत किया है । इन सफलताओं से विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों में विशेष प्रसन्नता का वातावरण है ।
विश्वविद्यालय के अभिभावक प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने गहरी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत हर्ष का अवसर है । उन्होंने कहा कि चयनित विद्यार्थियों की यह उपलब्धि वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को प्रेरित करेगी तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके मनोबल को और सुदृढ़ बनाएगी ।
विभागाध्यक्ष प्रो. सुब्रत जाना ने चयनित सभी विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर बधाई दी । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि विभाग के सतत शैक्षणिक प्रयासों का परिणाम है और यह आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी ।
विभाग के प्रोफेसर तन्मय कुमार घोरई , प्रो. विश्वजीत मांझी , डॉ. साधु चरण मलिक , डॉ. अजय शंकर , डॉ. अवनीश शुक्ल , डॉ. सदानंदन गुलापिल्ली एवं डॉ. कुंज बिहारी मिश्र ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह विभाग के लिए गौरवपूर्ण क्षण है और आने वाले समय में ऐसी और सफलताओं की आशा है ।


The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



