एनटीपीसी लारा परियोजना ने मनाया गया 13वें स्थापना दिवस।

0
IMG-20251213-WA0644.jpg

लारा । एनटीपीसी लारा का 13 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथचक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को मनाया गया। इसअवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री केशब चन्द्र सिंहाँ राय द्वाराएनटीपीसी ध्वज फहराया गया एवं कर्मचारियों को संबोधित कर लारा स्टेशन कीउपलब्धियों पर प्रकास डाला गया। इस वित्त वर्ष में नवम्बर अंत तक 89.66 % पीएलएफ़ पर 7785.14 मिलियन यूनिट बिजली बनाया गया है, जो की पीएलएफ़ की दृष्ठिसे पूरे एनटीपीसी में दूसरे स्थान पर है। नई परियोजना, नई तकनीक और यह प्रदर्शन बेहद सराहनीय है। श्री सिंहा राय ने कहा कि वित्त वर्ष की अंत तक लारा स्टेशन एनटीपीसी का 1-नंबर का स्टेशन बनने वाला है। स्टेज-2 का निर्माण कार्य के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, और उन्होने यह विश्वास जताया है की यह कार्य भी समय पर पूरा होगा।
इसअवसर पर केशब सिंहा राय ने कहा बहुत जल्द एनटीपीसी लारा देश का सबसे बड़ा पावरप्लांट बनने जा रहा है।

नैगम सामाजिक दायित्व और सामुदायिक विकास के लिए एनटीपीसीलारा पूरी तरह समर्पित है। अनेक विकास कार्य के साथ साथ विद्यार्थियों, युवाओं को स्वरोजगार के मध्यम से आत्मनिर्भर बनाने कीयोजना बनाया जा रहा है। बालिका सशक्तिकरण अभियान का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर को यादगार मनाने के लिए, श्री अशोक कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं ईंधन प्रबंधन), श्री हेमंत पवगी, महाप्रबंधक (परियोजना), सीआईएसएफ के उप कमांडेंट श्री महावीर सिंह, विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में केक काटा गया और गुब्बारे विमोचन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों की जानकारी के लिए शुरू से लेकर आजतक लारा परियोजना का विकास पर प्रदर्शनी लगाई गई।  स्थापना दिवस को स्मरणीय बनाने के लिए प्रातः पौधरोपण  अभियान किया गया, जिसमे श्री केशब चन्द्र सिंहा राय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) की तत्वाधान में वृहद पौधारोपण कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!