दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारामुंबई–हावड़ा मार्ग पर मुसरा–जटकन्हार सेक्शन के समपार फाटक संख्या 469 में 36 मीटर स्पैन प्लेट गर्डर का लॉंचिंग कार्य संपन्न

0
IMG-20251213-WA0734.jpg

दपूमरे, नागपुर मंडल । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के दिशानिर्देशानुसार तथा नागपुर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में नागपुर मंडल के अंतर्गत मुंबई–हावड़ा रेल मार्ग के मुसरा–जटकन्हार सेक्शन में स्थित समपार फाटक संख्या 469 पर आधारभूत संरचना सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत 36 मीटर स्पैन के प्लेट गर्डर (कुल 04 नग) का सफलतापूर्वक लॉंचिंग कार्य संपन्न किया गया।

यह महत्वपूर्ण कार्य निर्धारित 2 घंटे 30 मिनट के ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान अप, डाउन एवं तृतीय लाइन पर किया गया। प्लेट गर्डरों का लॉंचिंग कार्य 500 टन क्षमता की टेलीस्कोपिक रोड क्रेन की सहायता से पूर्णतः सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संपन्न किया गया।

इस जटिल एवं तकनीकी कार्य को नागपुर मंडल की इंजीनियरिंग टीम द्वारा अत्यंत सुनियोजित एवं कुशलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिससे न्यूनतम समय में कार्य पूर्ण हुआ तथा रेल परिचालन पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा। इस कार्य के पूर्ण होने से संरचना की मजबूती में वृद्धि होगी तथा भविष्य में रेल यातायात की सुरक्षा एवं परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

रेलवे प्रशासन द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संबंधित विभागों के समन्वित एवं सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!