अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल

0
IMG-20251215-WA0889.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने के आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस चौकी अंजोरा – थाना पुलगांव पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संंबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत दिवस 14 दिसम्बर को थाना दुर्ग पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे ग्राम महमरा कैफेटेरिया के पास जीप क्रमांक सीजी 07 जेड डी 9956 के चालक द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम तथा डोडा चूरा को अपने जीप में रखकर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने हेतु लोगों को बिकी कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपी को घटनास्थल से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से काफी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा चूरा , अफीम , घटना में प्रयुक्त जीप वाहन व एक नग मोबाईल फोन कुल कीमती करीबन 1,81,500 रूपये को जप्त किया गया है। उक्त मादक पदार्थ को किसी अज्ञात लड़कों द्वारा हाईवे पर पहुंचाना और जिसे चिल्हर में ट्रक चालकों को बिक्री करना बताया गया। जिसके सप्लाई चैन को ध्वस्त करने हेतु पुलिस द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से पुलिस चौकी अंजोरा – थाना पुलगांव पुलिस ने आरोपी को अपराध कमांक 637/25 धारा 18 (ख) , 15 (ख) , 27 (क) एनडीपीएस.एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजोरा उनि खेलन सिंह साहू व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

बरामद मादक पदार्थ –

मादक पदार्थ डोडा चूरा का वजन 3.869 कि.ग्रा. कीमती 58,000 रूपये , अफीम चिट्टा चिपचिपा वजन 57 ग्राम कीमती 9000 रूपये , एक पोर्टेबल इलेक्ट्रिानिक तौल मशीन कीमती करीबन 2,000 रूपये , एक पुरानी वाहन जीप कीमती करीबन 1,00,000 रूपये , नोकिया कंपनी का की पैड मोबाईल फोन कीमती करीबन 1500 रूपये और मादक पदार्थ डोडा चूरा एवं अफीम की बिक्री रकम 11,000 रूपये कुल कीमती 1,81,500 रूपये

गिरफ्तार आरोपी –

सुरेन्दर सिंह पिता सिंघाड़ा सिंह उम्र 76 वर्ष निवासी ग्राम – चिखली , चौकी – जेवरा सिरसा , थाना – पुलगांव , जिला – दुर्ग। वर्तमान कादंबरी नगर सरस्वती स्कूल के पास बबलू का किराये का मकान थाना – मोहननगर , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!