सतनामी समाज के भव्य आयोजन में जुटेंगे दिग्गज नेता, गुरु रुद्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि।

0
IMG-20251216-WA0903.jpg

मुँगेली । सतनामी समाज द्वारा एक भव्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर समाजजनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम में समाज, राजनीति और प्रशासन से जुड़े कई प्रमुख चेहरे शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, संगठनात्मक मजबूती और गुरु परंपरा के विचारों को आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार की उपस्थिति रहेगी। वे समाज के समक्ष अपने विचार रखते हुए सामाजिक समरसता और विकास पर मार्गदर्शन देंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मुँगेली एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पुन्नालाल मोहले करेंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में AICC सचिव एवं विधायक भिलाई देवेंद्र यादव तथा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुँगेली एवं जिलाध्यक्ष कबीरपंथ समाज हेमेन्द्र गोरखामी शामिल होंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम में तखतपुर विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे, जिनमें पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका व जनपद पंचायत के पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग एवं युवा संगठन के पदाधिकारी शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के इतिहास, गुरु घासीदास के विचारों, सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, संगठन विस्तार और युवाओं की भूमिका पर विशेष चर्चा की जाएगी। साथ ही समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।

आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। बड़ी संख्या में समाजबंधुओं के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

आयोजक समिति ने समाज के सभी वर्गों, जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!