समाचारऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2025 कलेक्टर ने दिलाई ऊर्जा बचाव की शपथ


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
• स्कूली बच्चों को कराया गया ऊर्जा पार्क का भ्रमण, कॉलेजों और स्कूलों के बच्चों ने भी ली शपथ


बिलासपुर । ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2025 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में ऊर्जा संरक्षण के तहत् संकल्प अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज कलेक्टर ने संजय अग्रवाल ने जिला कार्यालय में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ लेते हुए संकल्प लिया कि हम ऊर्जा का अपव्यय रोकेंगे एवं अन्य लोगों को भी ऊर्जा अपव्यय रोकने हेतु जागरूक करेंगे। हम ऊर्जा संरक्षण हेतु ऊर्जा दक्ष विद्युत उपकरणों के उपभोग हेतु जागरूक करेंगे। हम सौर संयंत्र का उपयोग करेंगें तथा अन्य लोगों को भी उपयोग हेतु जागरूक करेंगें। हम जल का अपव्यय रोकेंगे तथा लोगों को इस हेतु जागरूक करेंगे। हम पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ों को कटने से रोकेंगे तथा वृक्षारोपण करेंगें। आदर्श नागरिक होने के नाते हम ऊर्जा पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करेंगे ताकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिये एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित हो सके। साथ ही ऊर्जा के संरक्षण एवं बचाव तथा ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग को बढावा देने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार ऊर्जा शिक्षा उद्यान बिलासपुर में भ्रमण के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं जिसमें केन्द्रीय विद्यालय एवं डी.ए.व्ही. त्कूल के छात्र-छात्राओं को ऊर्जा बचाव संकल्प अभियान के तहत् शपथ ग्रहण दिलाया गया। ऊर्जा के संरक्षण एवं बचाव तथा ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग को बढावा देने हेतु जागरूक किया गया। इसके साथ ही शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल लिंगियाडीह में भी शपथ ग्रहण कराया गया।


The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



