अमरकंटक की मुख्य पेयजल पाइपलाइन को पहुंचाई जा रही क्षति


जल आपूर्ति बाधित , नगर परिषद को आर्थिक नुकसान
संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय


अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया जा रहा है । नगर के वार्ड क्रमांक 05 में सड़क किनारे बिछी मुख्य पेयजल पाइपलाइन को अज्ञात अथवा कुछ उद्दंड व्यक्तियों द्वारा लगातार क्षतिग्रस्त किया जा रहा है ।

पाइपलाइन में तोड़फोड़ के कारण नगर की जल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो रही है । जल पंप चालू रहने के बावजूद पानी टंकी तक नहीं पहुंच पा रहा है क्योंकि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से पानी टंकी में भरने के बजाय खुले मैदानों अथवा जंगलों में बहकर व्यर्थ जा रहा है । इससे एक ओर नगर परिषद को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर नगरवासियों को समय पर एवं पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है ।
बार-बार पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जल आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो रही है तथा मरम्मत कार्य में भी नगर परिषद का अनावश्यक समय , श्रम एवं संसाधन व्यय हो रहे हैं ।
नगर परिषद के जल प्रदाय कर्मचारियों का कहना है कि आए दिन इस समस्या से जूझना पड़ रहा है । अज्ञात अथवा उद्दंड व्यक्तियों द्वारा बार-बार पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को लगातार मरम्मत कार्य में लगाया जा रहा है ।
नगरवासियों ने भी प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की शीघ्र पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए तथा मुख्य जल सप्लाई लाइन की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या से बचा जा सके ।
इस संबंध में नगर परिषद के जल प्रदाय प्रभारी बैजनाथ चंद्रवंशी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग लगातार पाइपलाइन को क्षति पहुंचा रहे हैं । वहीं नगर परिषद के सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने कहा कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



