राजस्थान के इतिहास और संसदीय परंपराओं से रूबरू हुये छग के पत्रकार

0
IMG-20251217-WA0705.jpg

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जयपुर – छत्तीसगढ़ से आये पत्रकारों और जनसंपर्क अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने शैक्षणिक एवं अध्ययन भ्रमण के अंतर्गत आज जयपुर में राजस्थान विधानसभा का दौरा किया। इस अवसर पर पत्रकारों ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से भेंट कर लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर संक्षिप्त संवाद किया तथा उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। पत्रकारों के दल ने विधानसभा परिसर स्थित म्यूजियम का अवलोकन कर राजस्थान राज्य के गठन , लोकतांत्रिक परंपराओं तथा विधानसभा के गौरवशाली इतिहास की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।भ्रमण के दौरान पत्रकारों ने विधानसभा की दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन को नजदीक से देखा और सदन के संचालन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की। अधिकारियों द्वारा संसदीय कार्यप्रणाली , विधायी प्रक्रियाओं एवं सदस्यों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। भ्रमण के अंत में पत्रकारों ने इस अध्ययन यात्रा को ज्ञानवर्धक बताते हुये कहा कि इससे संसदीय व्यवस्था की समझ और अधिक मजबूत हुई है , जो उनके पत्रकारिता कार्य में सहायक सिद्ध होगी।‌ इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा , विशिष्ट सहायक के०के० शर्मा , प्रेस सलाहकार गोपेंद्र नाथ भट्ट , छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक जितेंद्र नागेश , उप संचालक राहुल सोन , सहायक संचालक मनोज कुमार सिंह , सहायक संचालक रमेश भार्गव तथा सहायक जनसंपर्क अधिकारी ओम प्रकाश डहरिया सहित सरगुजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सराठे , दैनिक दबंग स्वर के प्रधान संपादक डॉ पंडित पी०के० तिवारी , दैनिक विप्र एक्सप्रेस के प्रधान संपादक शशिकांत मिश्रा और छत्तीसगढ़ अखबार के वरिष्ठ पत्रकार अभिनय साहू सहित तेईस पत्रकारों का दल उपस्थित था। बाद में पत्रकार दल ने जयपुर में हवामहल और आमेर किला का भ्रमण भी किया। जयपुर भ्रमण के पश्चात यह दल बीकानेर और जैसलमेर का भ्रमण भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!