महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला रमेश यादव ने दी बाबा गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं…

0
Screenshot_20251217_162924.jpg

मुंगेली। सतनामी समाज के आराध्य, सामाजिक समरसता और सत्य के मार्गदर्शक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला रमेश यादव ने जिलेवासियों एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

उर्मिला रमेश यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश देकर समाज को समानता, सत्य, अहिंसा और भाईचारे का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं आज भी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करने और मानवता को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा देती हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का जीवन त्याग, तपस्या और सामाजिक सुधार का प्रतीक रहा है। उनके विचारों ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में सामाजिक चेतना जागृत की और वंचित वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने की प्रेरणा दी।

महिला जिला अध्यक्ष ने जयंती के अवसर पर समाज से बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को आत्मसात कर आपसी सौहार्द, समरसता एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि एक समान, न्यायपूर्ण और सशक्त समाज का निर्माण हो सके।

अंत में उन्होंने कामना की कि बाबा गुरु घासीदास जी की कृपा से प्रदेश और देश में शांति, समृद्धि और खुशहाली बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!