प्रदेश महामंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर चन्द्र प्रकाश सूर्या का भव्य स्वागत, बाबा गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रमों में हुए शामिल


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
बिलासपुर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रथम नगर आगमन पर चन्द्र प्रकाश सूर्या का कार्यकर्ताओं, मोर्चा पदाधिकारियों एवं स्नेहजनों द्वारा गाजे-बाजे और फूल-मालाओं के साथ जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। बाबा गुरूघासीदास जी की जयंती के अवसर पर श्री सूर्या ने सर्वप्रथम जीडीसी कॉलेज चौक स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इसके पश्चात उनका काफिला तोरवा, लालखदान, मस्तूरी, सीपत और पचपेड़ी की ओर रवाना हुआ। बाबा गुरूघासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में श्री सूर्या शामिल हुए। तोरवा थाना के पास जय स्तंभ में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। 18 दिसंबर को बाबा गुरूघासीदास की जयंती पर समाज द्वारा जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।





उल्लेखनीय है कि चन्द्र प्रकाश सूर्या इससे पूर्व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने संगठन और समाज के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया। उनकी संगठनात्मक सक्रियता को देखते हुए प्रदेश संगठन ने उन्हें अब प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपकर भरोसा जताया है।



नगर आगमन के दौरान श्री सूर्या रेलवे परिक्षेत्र स्थित सतनामी समाज के कार्यक्रम में भी शामिल हुए, जहां जय स्तंभ में पूजा-अर्चना कर बाबा गुरूघासीदास जयंती की शुभकामनाएं दीं। सीपत में आयोजित भव्य शोभायात्रा का उन्होंने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया और शोभायात्रा में शामिल होकर क्षेत्र का भ्रमण किया।


कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए श्री सूर्या ने कहा कि बाबा गुरूघासीदास का संदेश “मनखे-मनखे एक समान” केवल कथन नहीं, बल्कि समतामूलक, न्यायसंगत और भेदभावमुक्त समाज की आधारशिला है। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे अनुसूचित जाति समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे तथा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।



The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



