गुरु घासीदास जयंती पर बोहारडीह व हरदी पहुंचे कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया, सतनाम के संदेश को बताया समाज की जरूरत

0
Screenshot_20251220_083300.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
बिलासपुर । महान संत, समाज सुधारक और सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संयोजक (अनुसूचित जाति) अरविंद लहरिया ग्राम पंचायत बोहारडीह एवं ग्राम हरदी पहुंचे। उन्होंने वहां आयोजित जयंती समारोह में सहभागिता निभाई और सतनाम समाज के लोगों के साथ श्रद्धापूर्वक गुरु घासीदास बाबा को नमन किया।

इस अवसर पर अरविंद लहरिया ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास जी का संदेश “मनखे-मनखे एक समान” आज के समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उनका सतनाम दर्शन सत्य, अहिंसा, समानता और भाईचारे का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने और भेदभाव को समाप्त करने का कार्य गुरु घासीदास जी की शिक्षाओं को अपनाकर ही संभव है।

अरविंद लहरिया ने आगे कहा कि गुरु घासीदास जी का संपूर्ण जीवन शोषित, वंचित और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए समर्पित रहा। इस संघर्ष को आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि सतनाम का मार्ग केवल आध्यात्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और न्याय का भी मार्ग है।

कार्यक्रम के दौरान गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा। सतनाम समाज के लोगों ने गुरु घासीदास जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त की। जय सतनाम के उद्घोष के साथ पूरे ग्राम में आस्था और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

इस दौरान अरविंद लहरिया ने समाजजनों से संवाद करते हुए कहा कि वे सदैव सामाजिक समरसता, शिक्षा और समान अवसर के लिए खड़े रहेंगे और गुरु घासीदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करते रहेंगे। कार्यक्रम में जनपद सदस्य, सरपंच, पंचगण सहित बड़ी संख्या में सतनाम समाज के वरिष्ठजन, युवा, महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!