एसएसपी ने किया थाना सरकण्डा का औचक निरीक्षण

0
IMG-20251220-WA1177.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

फरियादियों से संवाद, लंबित मामलों की समीक्षा, बेहतर कार्य पर ईनाम की घोषणा

बिलासपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने शनिवार को थाना सरकण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में मौजूद फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं और प्राप्त आवेदनों के त्वरित व प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए।

सीसीटीएनएस में रिकॉर्ड अद्यतन, आरक्षक को ईनाम

एसएसपी ने सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर ऑपरेटर से प्रणाली के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। थाना में पंजीबद्ध प्रकरणों से संबंधित सभी फार्म अद्यतन पाए गए। इस उत्कृष्ट कार्य पर सीसीटीएनएस आरक्षक रविशंकर ध्रुव को ईनाम देने की घोषणा की गई।

पासपोर्ट-चरित्र सत्यापन में बेहतर प्रदर्शन

रीडर शाखा के निरीक्षण में पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन से जुड़े मामलों की जानकारी ली गई। दिसंबर माह से पूर्व का कोई भी पासपोर्ट सत्यापन लंबित नहीं पाया गया। चरित्र सत्यापन प्रकरणों का भी समयबद्ध निराकरण किया गया है। इस कार्य के लिए रीडर आरक्षक लालबहादुर कुर्रे को ईनाम दिए जाने की अनुशंसा की गई, जबकि शेष आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।

लंबित अपराधों की खुद समीक्षा

विवेचक कक्ष में एसएसपी ने स्वयं विवेचकों से पुराने लंबित अपराधों की जानकारी ली। सउनि प्रवीण लाल और प्रधान आरक्षक राजेश्वर छत्री के पास वर्ष 2024 एवं उससे पूर्व का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं पाया गया। वर्ष 2025 का मात्र एक-एक प्रकरण लंबित होने पर दोनों को उत्कृष्ट कार्य के लिए ईनाम देने की घोषणा की गई। अन्य विवेचकों को भी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।

गश्त बढ़ाने और अपराध पर नियंत्रण के निर्देश

निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने बीट क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने तथा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

गुंडा-बदमाशों पर सख्ती

थाना क्षेत्र के गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को तलब कर कड़ी हिदायत दी गई। सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने बताया कि विगत दिनों में 35 गुंडा-बदमाशों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। वहीं शनिवार को 6 बदमाशों पर धारा 170 बीएनएसएस तथा एक बदमाश पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों में पूर्व में संलिप्त और जेल से रिहा होने के बाद फिर से सक्रिय अपराधी भी शामिल हैं।

ईनाम की घोषणा

आर्म्स एक्ट की कार्रवाई से संतुष्ट होकर प्रधान आरक्षक विजय पाण्डे को तथा थाना के समग्र और सुचारु संचालन पर संतोष व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।

कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित

निरीक्षण के समापन पर एसएसपी ने थाना सरकण्डा के सभी विवेचकों को अपराध निराकरण में और अधिक सक्रियता लाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वर्ष के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को उचित ईनाम दिए जाने की घोषणा की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!