एसएसपी ने किया थाना कोटा का औचक निरीक्षण

0
IMG-20251220-WA0818.jpg

रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय

फरियादियों से सीधे मिले, लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने शनिवार को थाना कोटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में मौजूद फरियादियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए।

सीसीटीएनएस और रिकॉर्ड व्यवस्था की जांच

एसएसपी ने सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर ऑपरेटर से प्रणाली के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। रिकॉर्ड संधारण और डाटा अद्यतन की स्थिति की समीक्षा करते हुए व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। रीडर शाखा में पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन से जुड़े लंबित मामलों को जल्द निपटाने पर जोर दिया गया।

पुराने अपराधों की खुद समीक्षा

विवेचक कक्ष में एसएसपी ने स्वयं पुराने लंबित अपराधों का अवलोकन किया। विवेचकों को विवेचना में तेजी लाने, साक्ष्य मजबूत करने और समय पर चालान पेश करने के निर्देश दिए।

गश्त बढ़ाने और चोरी पर लगाम के निर्देश

निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने बीट क्षेत्रों में नियमित गश्त करने, चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

चोरी के मामलों में सराहनीय कार्य करते हुए गिरफ्तारी और बरामदगी करने पर प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

छह गुंडे-बदमाशों को चेतावनी

थाना कोटा में बुलाए गए छह गुंडे-बदमाशों को एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी। थाना प्रभारी कोटा ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। हाल के दिनों में 19 गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वहीं शनिवार को छह बदमाशों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई, जिनमें चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों में पहले से संलिप्त आरोपी भी शामिल हैं।

एसडीओपी कार्यालय का भी निरीक्षण

एसएसपी ने अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा कार्यालय का भी निरीक्षण किया। यहां शिकायतों और अपराधों की समीक्षा करते हुए एसडीओपी को प्रभावी सुपरविजन के निर्देश दिए गए।

नगर के गणमान्य नागरिकों से संवाद

निरीक्षण के बाद एसएसपी ने नगर के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सफल पुलिसिंग के लिए जनभागीदारी पर जोर दिया। बैठक में नशे के आदी युवकों को नशे से दूर कर मुख्यधारा में जोड़ने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से मनाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!