देवेंद्र यादव के भिलाई सत्याग्रह को मुंगेली जिला कांग्रेस का समर्थन, समाधान ना होंने पर प्रदर्शन की चेतावनी

0
eed0f57b7b824eaaabe3081f9c8ad4ba.jpg

पथरिया । लगातार दो दिनों से उपवास रखकर भिलाई सत्याग्रह पर बैठे देवेंद्र यादव के आंदोलन को जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली ने समर्थन दिआ है। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कर मांगों का निराकरण नहीं होने की स्थिति मे कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। सौपे गए ज्ञापन मे बताया है कि एआईसीसी सचिव, भिलाई विधायक एवं बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र यादव जी के द्वारा भिलाई के अधिकारों के लिए 20 दिसंबर से भिलाई सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। जिसमे उनकी प्रमुख मांगे रिटेंशन स्कीम के नए नियम के खिलाफ, कार्मिकों के मिनिमम वेज की मांग को लेकर, टाउनशिप मार्केट लीज नवीनीकरण, सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण के खिलाफ, हाउस फॉर आल स्कीम लागू किया जाना शामिल है। एक जनप्रतिनिधि के लगातार दो दिन उपवास रहने के बावज़ूद बीएसपी प्रबंधन और प्रशासन द्वारा अभी तक संवाद स्थापित ना करना लोक तांत्रिक मूल्यों की अवहेलना है। जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी के सत्याग्रह को पूर्णतः समर्थन दे रही है। यदि दो दिनों के भीतर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा संवाद स्थापित कर मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यालयीन समय मे एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होंगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने बताया कि देवेंद्र यादव लगातार भिलाई और भिलाई वासिओं की बेहतरी के लिए काम कर रहे है। भिलाई के लोगो के लिए की गई उनकी मांगे भिलाई शहर को बदहाली से बचाने और लोगो को न्याय दिलाने के लिए है। जिसे जिला कांग्रेस ने अपना पूर्ण समर्थन दिआ है और मांगों पर निराकरण ना होंने पर घेराव की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौपने वालो मे जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, पार्षद दीपक साहू, पूर्व एल्डरमेन संतोष पाली, ब्लॉक उपाध्यक्ष मुकेश मिरि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!