न्यायधानी में नए युग की शुरुआतनगर निगम को मिला दूरदर्शी नेतृत्व


बिलासपुर । न्यायधानी बिलासपुर के नगर विकास में एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है। नवपदस्थ आईएएस प्रकाश कुमार सर्वे ने नगर पालिक निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक (एमडी) के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। उनके पदभार संभालते ही निगम प्रशासन में नई ऊर्जा और स्पष्ट दिशा देखने को मिल रही है।
पदभार ग्रहण के बाद कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने निगम एवं स्मार्ट सिटी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी चल रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने दो टूक कहा कि शासन की योजनाओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वच्छता में पहला स्थान लक्ष्य

कमिश्नर सर्वे ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बिलासपुर का देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त करना गौरव की बात है, लेकिन अब लक्ष्य पहला स्थान हासिल करने का है। उन्होंने स्वच्छता को एक अभियान और जनभागीदारी से जुड़ा विषय बताते हुए कहा कि नागरिकों के सहयोग से शहर को स्वच्छता में देश का सिरमौर बनाया जाएगा।

अरपा उत्थान बनेगा शहर की पहचान
अरपा नदी को बिलासपुर की जीवनरेखा बताते हुए कमिश्नर सर्वे ने कहा कि अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना को गुणवत्ता और निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाएगा। नदी को प्रदूषण मुक्त कर उसे शहर की नई पहचान और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
स्मार्ट सिटी और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर
नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा कराना, साथ ही पेयजल, सड़क, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुचारु रूप से उपलब्ध कराना कमिश्नर की प्राथमिकताओं में शामिल है।
नए क्षेत्रों तक पहुंचेगा विकास
नगर निगम सीमा में हाल ही में शामिल किए गए नए क्षेत्रों में भी बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों को शीघ्र शुरू करने की प्रतिबद्धता उन्होंने दोहराई।
टीम वर्क और जनसहयोग पर जोर
कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने कहा— “कोई भी बड़ा लक्ष्य अकेले पूरा नहीं किया जा सकता। बेहतर टीम वर्क और नागरिकों के सहयोग से ही बिलासपुर को सुंदर, स्वच्छ और विकसित शहर बनाया जा सकता है।”
इससे पूर्व प्रभारी कमिश्नर खजांची कुम्हार ने नवनियुक्त कमिश्नर को विधिवत रूप से पदभार सौंपा।
स्पष्ट कार्यमंत्र
विकास, स्वच्छता, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य—
यही नए कमिश्नर का कार्यमंत्र होगा।
न्यायधानी बिलासपुर अब तेज, टिकाऊ और समावेशी विकास की राह पर आगे बढ़ने को पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



