नयनतारा शर्मा कॉलेज पंधी के विद्यार्थियों की छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुति को मिली भरपूर सराहना

0
IMG_20251223_210332_340.jpg

‘छत्तीसगढ़ दर्शन’ ने दर्शकों को कराया लोक संस्कृति का सजीव अनुभव

सीपत। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग एवं अखंड ब्राह्मण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला सह हाट का भव्य आयोजन सीएमडी कॉलेज मैदान में किया गया। इस आयोजन में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने दर्शकों को छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक परंपराओं से रूबरू कराया।

कार्यक्रम में नयनतारा शर्मा कॉलेज, पंधी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य “छत्तीसगढ़ दर्शन” की मनमोहक प्रस्तुति देकर विशेष पहचान बनाई। विद्यार्थियों ने नृत्य एवं झांकी के माध्यम से बारहमासी त्योहारों और लोकनृत्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। हरेली, तीजा, पोला, नवरात्र जंवारा, छेरछेरा, फाग, पंथी, ददरिया और सुआ नृत्य की प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, सभ्यता और परंपरा का सशक्त संदेश दिया।

प्रस्तुति में छत्तीसगढ़ महतारी के रूप में नंदनी और मां दुर्गा के रूप में आशा राठौर के सशक्त अभिनय को दर्शकों की विशेष सराहना मिली। वहीं, सबसे उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन के लिए सुप्रिया वस्त्रकार की प्रस्तुति को खूब प्रशंसा मिली। सहयोगी कलाकार करन, चंद्र प्रकाश, राज, हरीश, हनी, आंचल, संजना, दामिनी, भानु, रूबी, राजी, अतुल, अविनाश, प्रगति, कविता और झरोखा ने भी लोकलुभावन नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों से जमकर तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशल्या साय, समाजसेविका एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी रहीं। विशेष अतिथि के रूप में लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री (छत्तीसगढ़ शासन) तथा हर्षिता पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नयनतारा शर्मा कॉलेज के डायरेक्टर इंजीनियर प्रांजल धर शर्मा (दीवान), ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. नमिता द्विवेदी एवं प्राचार्य डॉ. शशिकांत शुक्ला ने सभी कलाकार विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए बधाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मार्गदर्शन ओम प्रकाश गुप्ता (आईटी इंचार्ज) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस प्रभारी बलराम जोशी, अश्वनी सोनी, रूपाली मिश्रा, प्रणित कोरी एवं अनामिका चंद्राकर सहित सहायक प्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा। सभी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!