छत्तीसगढ़ में खेलों का विकास हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय


जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
रायपुर | छत्तीसगढ़ में खेल संस्कृति को सशक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के कोटा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और देशभर से आए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।


मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश और प्रदेश में खेलों को लेकर अत्यंत उत्साहजनक वातावरण बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया जैसी योजनाओं ने युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि यहां राष्ट्रीय ट्राइबल गेम्स जैसे बड़े आयोजन हो रहे हैं, जिससे प्रदेश की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत हो रही है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार के लिए खेलों का विकास सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। खेलो इंडिया के अंतर्गत प्रदेश में नए खेल परिसरों की शुरुआत की गई है, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में नियमित रूप से खेल अलंकरण समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ओलंपिक में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के एथलीट को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं, ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 22 से 30 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें देश के 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मोरारका, महासचिव आयुष मोरारका, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल सहित विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी, कोच, मैनेजर, खेलप्रेमी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



