जोन 9 ने चौकड़िया तालाब कचना क्षेत्र को कराया अतिक्रमण से मुक्त

0
IMG-20251223-WA1300.jpg


अवैध पोल उखाड़े गए, सी एंड डी वेस्ट मिलने पर 7500 रुपये जुर्माना

रायपुर। नगर निगम जोन 9 की टीम ने आज चौकड़िया तालाब कचना क्षेत्र में अभियान चलाकर तालाब पार इलाके को अतिक्रमण से मुक्त कराया। यह कार्रवाई निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेश और जोन 9 जोन कमिश्नर अंशुल शर्मा सीनियर के निर्देशन में की गई।

नगर निवेश विभाग की टीम ने तालाब पार क्षेत्र में लगाए गए अवैध पोलों को जेसीबी मशीन की मदद से हटवाया। इस कार्यवाही में सहायक अभियंता सैयद जोहेब और उप अभियंता श्री अतुल बंसल स्थल पर मौजूद रहे। निगम टीम ने बताया कि अवैध पोलों के कारण तालाब के आसपास का प्राकृतिक क्षेत्र बाधित हो रहा था, जिसे अब पूर्णतः अतिक्रमणमुक्त कर दिया गया है।

इसी अभियान के तहत नगर निगम जोन 9 की टीम ने जोन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निर्माण एवं ध्वंस अपशिष्ट (सी एंड डी वेस्ट) पाए जाने पर सम्बंधित भवन स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की। निगम टीम ने नियमों के उल्लंघन पर कुल 7,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

नगर निगम जोन 9 द्वारा यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए आगे भी जारी रखा जाएगा। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और निर्माण अपशिष्ट का निपटान नियमानुसार करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!