ठिठुरन भरी सर्दी में मानवता की मिसाल बनी केशरवानी महिला समिति

0
IMG-20251224-WA0990.jpg

मुंगेली | कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से केशरवानी महिला समिति, मुंगेली द्वारा आज स्थानीय साईं मंदिर परिसर में सेवा कार्य का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति की महिलाओं ने ठिठुरन भरी सर्दी से जूझ रहे निर्धन महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को बड़ी संख्या में 100 कंबलों का निःशुल्क वितरण किया।

कार्यक्रम के दौरान साईं मंदिर परिसर में सुबह से ही जरूरतमंद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। समिति की सदस्यों ने व्यवस्थित रूप से पंक्तिबद्ध कर पात्र लाभार्थियों को कंबल प्रदान किए, ताकि हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंच सके। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ नजर आया।

केशरवानी महिला समिति की पदाधिकारियों ने बताया कि बढ़ती ठंड में खुले आसमान के नीचे अथवा सीमित संसाधनों में जीवन यापन करने वाले लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा यह सेवा कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और समाज के कमजोर वर्ग के लिए सहयोग करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर समिति की सदस्यों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक और सेवा कार्य निरंतर करते रहने का संकल्प लिया। स्थानीय नागरिकों और मंदिर समिति ने भी केशरवानी महिला समिति की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

कंबल वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों के लिए यह पहल किसी संजीवनी से कम नहीं साबित हुई, जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सामूहिक प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!