छत्तीसगढ़ में गैस आधारित उर्वरक परियोजना विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और गेल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर


रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार और गेल (इंडिया) लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ राज्य में ग्रीनफील्ड गैस आधारित उर्वरक परियोजना के विकास के लिए साझेदारी की।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में इस परियोजना हेतु एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। समझौता ज्ञापन पर छत्तीसगढ़ सरकार के सचिव (वाणिज्य एवं उद्योग) रजत कुमार और गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (व्यापार विकास) राजीव कुमार सिंघल ने हस्ताक्षर किए।


समझौता ज्ञापन के अनुसार, गेल 12.7 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) का यूरिया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए विस्तृत तकनीकी-आर्थिक अध्ययन करेगा, जिसे गेल के मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (एमएनजेपीएल) कॉरिडोर के साथ रणनीतिक रूप से स्थित होने का प्रस्ताव है। तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन के आधार पर, गेल द्वारा उर्वरक परियोजना स्थापित करने के लिए निवेश निर्णय लिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सरकार परियोजना के सभी चरणों में आवश्यक सहयोग और सुविधा प्रदान करेगी, जिसमें व्यवहार्यता अध्ययन के लिए सहायता, उपयुक्त भूमि पार्सल की पहचान और आवंटन, राज्य और केंद्रीय प्राधिकरणों के साथ समन्वय, वैधानिक अनुमोदन उपलब्ध कराना और परियोजना कार्यान्वयन के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे को सक्षम करना शामिल है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



