देह व्यापार मामले में 2.5 वर्षों से फरार स्पा संचालक गिरफ्तार

0
IMG-20251225-WA0559.jpg

द माइंड वेलनेस स्पॉ सेंटर का संचालक पिंटू जायसवाल पुलिस गिरफ्त में

रायपुर/मुंगेली । देह व्यापार के गंभीर मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत दर्ज अपराध में 2.5 वर्षों से फरार चल रहे मुख्य आरोपी, द माइंड वेलनेस स्पॉ सेंटर के संचालक पिंटू जायसवाल उर्फ गजेंद्र जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण

यह प्रकरण थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 311/23 से संबंधित है, जिसमें आरोपी के विरुद्ध धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट एवं धारा 370 भादवि के तहत मामला दर्ज है।
दिनांक 24 जून 2023 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाइन एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा शंकर नगर स्थित द माइंड वेलनेस स्पॉ सेंटर में छापा मार कार्रवाई की गई थी।

रेड के दौरान स्पा की मैनेजर आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) एवं सहायक मैनेजर राकेश महानंद को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित 02 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जा चुका था, जबकि स्पा संचालक पिंटू जायसवाल घटना के बाद से फरार था।

लगातार फरारी, फिर भी पुलिस के हौसले बुलंद

फरार आरोपी के विरुद्ध धारा 173(8) दंप्रसं के तहत विवेचना जारी रखी गई। प्रकरण की जांच नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन रायपुर रमाकांत साहू द्वारा की जा रही थी।
पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण के साथ-साथ आरोपी के गृह ग्राम बरमपुर (कलमी), थाना लालपुर, जिला मुंगेली सहित संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी।

संयुक्त टीम की सटीक रणनीति से गिरफ्तारी

थाना सिविल लाइन एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने आरोपी के छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार निगरानी और रेड कार्रवाई करते हुए अंततः 2.5 वर्षों से फरार आरोपी पिंटू जायसवाल उर्फ गजेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में मुंगेली पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

पिंटू जायसवाल उर्फ गजेंद्र जायसवाल,
पिता – स्वर्गीय संतोष जायसवाल,
उम्र – 32 वर्ष,
निवासी – ग्राम बरमपुर, थाना लालपुर, जिला मुंगेली।

पुलिस का संदेश

रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अनैतिक देह व्यापार जैसे अपराधों में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितने ही समय से फरार क्यों न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!