गुमशुदा महिला व 3 वर्षीय मासूम की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

0
IMG-20251225-WA0005.jpg

अपराधिक षड्यंत्र रचकर हत्या करने वाले मुख्य 3 आरोपी समेत 7 गिरफ्तार

महिला की हत्या कर शव नदी में, मासूम को तालाब में फेंका गया

कोंडागांव थाना फरसगांव क्षेत्र से गुमशुदा महिला एवं उसके 3 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरसगांव पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के इस जघन्य अपराध का खुलासा किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण

प्रार्थी आमदेव महावीर, निवासी सिरपुर ने दिनांक 06 दिसंबर 2025 को थाना फरसगांव में अपनी बहन भागवती सेठिया (26 वर्ष) तथा उसके 3 वर्षीय पुत्र वात्सल्य उर्फ बिट्टू के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर थाना फरसगांव में गुम इंसान क्रमांक 49/2025 कायम कर जांच प्रारंभ की गई।

महिला एवं मासूम बच्चे के गुम होने की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव पंकज चंद्रा के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल एवं एसडीओपी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विकास राय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर जांच की गई।

जांच में सामने आया पारिवारिक षड्यंत्र

जांच के दौरान कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) एवं टावर लोकेशन के विश्लेषण से यह सामने आया कि गुम महिला के पति रोहित सेठिया का विवाह वर्ष 2020 में हुआ था। विवाह के बाद से ही महिला को पति, सास-ससुर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी दौरान रोहित का बसंती प्रधान नामक महिला से प्रेम संबंध स्थापित हो गया था।

पारिवारिक कलह के चलते समाज के हस्तक्षेप से महिला को गुहाबोरण्ड में अलग मकान उपलब्ध कराया गया था। रोहित द्वारा तलाक का आवेदन भी पारिवारिक न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। महिला को न्यायालय के आदेश से ₹5,000 प्रतिमाह भरण-पोषण राशि मिल रही थी, जिससे आरोपी पक्ष नाराज था।

हत्या की साजिश और क्रूर वारदात

पारिवारिक दबाव और प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी रोहित सेठिया ने अपने रिश्तेदार नरेश पाण्डे एवं मित्र मिथलेश मरकाम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

दिनांक 22.11.2025 को आरोपीगण एक कार (CG-27-P-0632) से महिला को उसके मायके ग्राम सिरपुर से यह कहकर ले गए कि उसे विशाखापट्टनम घुमाने ले जा रहे हैं। उड़ीसा रोड पर जयपुर के पास सुनसान स्थान पर तीनों आरोपियों ने महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को इंद्रावती नदी में पत्थर बांधकर फेंक दिया।

इसके बाद महिला के 3 वर्षीय पुत्र को उड़ीसा के सिंगसाड़ी क्षेत्र के जंगल में स्थित तालाब में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को तालाब में फेंक दिया गया।

शव बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

महिला का शव थाना कोसागुंडा, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) क्षेत्र के इंद्रावती नदी से बरामद किया गया, जहां उड़ीसा पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 15/2025 दर्ज किया गया।
मासूम बालक का शव आरोपियों की निशानदेही पर चिन्हांकित किया गया है। तालाब उड़ीसा राज्य क्षेत्र में होने के कारण आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं और शीघ्र ही शव बरामद किया जाएगा।

अपराध पंजीबद्ध

थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 166/2025, धारा 61(2), 140(1), 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. रोहित सेठिया, निवासी गुहाबोरण्ड (मृतिका का पति)
  2. नरेश पाण्डे, निवासी बुडरा (मृतिका का ममेरा देवर)
  3. मिथलेश मरकाम, निवासी टेडमुंड (आरोपी का मित्र)
  4. बसंती प्रधान, निवासी बवई (रोहित की प्रेमिका)
  5. रमेशचंद्र सेठिया, निवासी गुहाबोरण्ड (मृतिका का ससुर)
  6. उर्मिला सेठिया, निवासी गुहाबोरण्ड (मृतिका की सास)
  7. प्रभूलाल पाण्डे, निवासी बुडरा (मृतिका का मामा ससुर)

पुलिस टीम का योगदान

इस प्रकरण के सफल अनावरण में एसडीओपी फरसगांव, सायबर सेल टीम, थाना प्रभारी विकास राय, उप निरीक्षक राजीव गोटा एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!