अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ग्राम जोता में रोपा गया पौधा

0
IMG-20251225-WA1092.jpg

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत माय भारत ने किया आयोजन

पथरिया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम मेरा युवा भारत (माय भारत) मुंगेली के तत्वावधान में पथरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत जोता में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रनिर्माण का संदेश देते हुए ग्राम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी मुंगेली जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर राजपूत रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर राजपूत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के ऐसे प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने कभी देश के विरुद्ध भाषा का प्रयोग नहीं किया और लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल कायम की।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के निर्माता के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान प्रदेशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। इसी कारण उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम के यज्ञशाला परिसर सहित अन्य स्थलों पर औषधीय रुद्राक्ष सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया गया। यह आयोजन माय भारत मुंगेली के जिला युवा अधिकारी डॉ. दिनेश प्रताप यादव के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर पथरिया क्षेत्र के युवा अजय यादव, लौदा भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिलाष त्रिवेदी, ग्राम सरपंच जवाहर ध्रुव, परमेश्वर वर्मा, गुलाब, छबील यादव, बेदराम यादव, गौरीशंकर पठारे सहित बड़ी संख्या में युवा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को आत्मसात करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!