बैकुंठपुर रोड–कटोरा के बीच नवनिर्मित आरओबी पर गर्डरों की सफल लॉन्चिंग

0
IMG-20251225-WA1031.jpg

रेल यातायात बाधित किए बिना हासिल की गई बड़ी तकनीकी उपलब्धि

बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बोरीडांड–सूरजपुर रोड स्टेशनों के मध्य लगभग 80 किलोमीटर लंबी नई दोहरी रेल लाइन परियोजना का कार्य तीव्र गति से जारी है। इसी महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत बैकुंठपुर रोड–कटोरा स्टेशनों के मध्य सड़क यातायात को सुरक्षित एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जा रहा है।

गुरुवार सुबह निर्धारित चार घंटे के ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के दौरान इस आरओबी पर 36 मीटर स्पैन के चारों गर्डरों की 350 मीट्रिक टन क्षमता की रोड क्रेन की सहायता से सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की गई। इस कार्य को अत्यंत सावधानी, तकनीकी दक्षता एवं सुव्यवस्थित योजना के साथ अंजाम दिया गया।

यात्री ट्रेनों पर नहीं पड़ा असर

रेल प्रशासन के बेहतर समन्वय और पूर्व नियोजन के चलते इस महत्वपूर्ण कार्य के दौरान किसी भी यात्री ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। रेलवे की निर्माण टीम द्वारा किए गए सतत एवं समर्पित प्रयासों से यह चुनौतीपूर्ण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुरक्षित रूप से पूर्ण किया गया।

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी गति

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई दोहरी रेल लाइन एवं रोड ओवर ब्रिज के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र में रेल और सड़क यातायात को नई गति मिलेगी, आवागमन अधिक सुरक्षित होगा तथा यातायात जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। इसके साथ ही यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक एवं औद्योगिक विकास को भी नई दिशा प्रदान करेगी।

रेलवे प्रशासन ने इस उपलब्धि को परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताते हुए निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!