नेवासपुर हत्याकांड में मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता।

0
IMG-20251225-WA1055.jpg

फरार मुख्य आरोपी विमल सप्रे और एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

मुंगेली । मुंगेली पुलिस ने ग्राम नेवासपुर में जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार मुख्य आरोपी विमल सप्रे एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पूर्व में ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा तथा अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में की गई।

जमीन विवाद बना हत्या की वजह : सूचक प्रफुल सोनकर, निवासी परमहंस वार्ड मुंगेली ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 11 दिसंबर 2025 को ग्राम नेवासपुर स्थित खेत में लगे धान की फसल को झम्मन सप्रे एवं उसके परिजनों द्वारा काटा जा रहा था। फसल काटने से मना करने पर आरोपियों ने एकराय होकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और लाठी, डंडा, टंगिया एवं लोहे की रॉड से प्रफुल सोनकर के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में जनक राम सोनकर को सीना, पेट और सिर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान जनक राम सोनकर की मृत्यु हो गई।

पहले 6 आरोपी गिरफ्तार, फिर मुख्य आरोपी पकड़ा गया : घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए झम्मन लाल सप्रे, दुजेराम सप्रे, द्वारिका सप्रे, हिरौदी सप्रे, रूपनारायण आहिरे एवं प्रणय साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अपराध स्वीकार करने पर इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपी विमल सप्रे की लगातार तलाश की जा रही थी। तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 23 दिसंबर 2025 को उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त एक बांस का डंडा भी पुलिस को सौंपा, जिसे जब्त कर लिया गया।

विधि से संघर्षरत बालक की भी संलिप्तता उजागर : पूछताछ में आरोपी विमल सप्रे द्वारा एक विधि से संघर्षरत बालक की घटना में संलिप्तता की जानकारी दी गई। इसके बाद बालक की पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी लेकर विधि अनुसार कार्रवाई की गई। विवेचना के दौरान यह भी सामने आया कि सभी आरोपियों ने साजिश के तहत एकराय होकर अपराध को अंजाम दिया, जिस पर धारा 61(2) बीएनएस जोड़ी गई।

इन धाराओं में दर्ज है मामला : थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 530/25 अंतर्गत धारा 61(2), 190, 191(2), 191(3), 103(1), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत कुल 7 आरोपियों एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय : इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कार्तिकेश्वर जांगड़े, उप निरीक्षक भानुप्रताप बर्मन, मधुकर रात्रे, प्रधान आरक्षक चन्द्र कुमार ध्रुव, मनोज ठाकुर, राजेश बंजारे, आरक्षक विकास ठाकुर, योगेश यादव, नोहर डड़सेना, अजय चंद्राकर, रवि श्रीवास एवं मनोज टंडन की भूमिका सराहनीय रही।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी : 1. झम्मन लाल सप्रे, उम्र 54 वर्ष

  1. दुजेराम सप्रे, उम्र 55 वर्ष
  2. द्वारिका सप्रे, उम्र 18 वर्ष
  3. हिरौदी सप्रे, उम्र 45 वर्ष
    (सभी निवासी ग्राम नेवासपुर)
  4. रूपनारायण आहिरे, उम्र 24 वर्ष, निवासी खैरवार
  5. प्रणय साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी सोढार

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रकरण की विवेचना आगे भी जारी है और कानून के तहत दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!