जिले में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव

0
IMG-20251225-WA1054.jpg

ऐतिहासिक चर्च में भव्य आराधना, प्रेम–शांति का संदेश गूंजा

मुंगेली । जिले में प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन क्रिसमस पर्व श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेज शासनकाल में निर्मित ऐतिहासिक चर्च में मसीह यीशु के जन्मोत्सव की भव्य आराधना देखने को मिली। चर्च को बाहर और भीतर से रंग-रोगन, आकर्षक लाइटिंग, फूलों और सजावटी रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर दिव्य आभा से आलोकित नजर आया।

विशेष आराधना में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब : क्रिसमस के पावन अवसर पर उत्साह और उमंग से भरे मसीही समुदाय के लोग बड़ी संख्या में अपने परिवारों के साथ विशेष आराधना में शामिल हुए। सुबह करीब 9 बजे प्रभु यीशु के जन्म का संदेश दिया गया। इस दौरान पवित्र बाइबिल से मसीह यीशु के वचनों का प्रचार किया गया, जिसमें प्रेम, शांति, त्याग, करुणा और मानवता का संदेश दिया गया।

विश्व शांति और भाईचारे के लिए प्रार्थना : आराधना के दौरान विश्व शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के लिए विशेष प्रार्थना की गई। युवा एवं जवानों द्वारा प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर आधारित भक्तिमय गीत-संगीत की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे पूरा चर्च परिसर भक्तिरस में डूब गया।

महिला सभा द्वारा गिफ्ट शेयरिंग : आराधना के पश्चात महिला सभा के सदस्यों द्वारा गिफ्ट शेयरिंग का आयोजन किया गया, साथ ही एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। चर्च परिसर मसीही समाज के लोगों की उपस्थिति से खचाखच भरा नजर आया।

पारिवारिक मेल-जोल ने बढ़ाया पर्व का उल्लास : समुदाय के लोग एक-दूसरे से मिलकर हालचाल पूछते, फोटो और सेल्फी लेते हुए क्रिसमस पर्व की यादें संजोते दिखाई दिए। कई लोग पुराने दिनों और अपने प्रियजनों को याद कर भावुक भी हुए। बताया गया कि मसीही समुदाय के लिए क्रिसमस पर्व केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि परिवारों को जोड़ने वाला पर्व है, जिसमें दूर-दराज रह रहे परिजन भी एकत्र होकर आराधना में शामिल होते हैं। पारिवारिक मेल-जोल, आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना क्रिसमस को और अधिक खास बना देती है। क्रिसमस के इस पावन अवसर पर पूरे जिले में शांति, प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलता नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!