अटल ने बनाया छत्तीसगढ़, मोदी इसे संवार रहे – उद्योग मंत्री

0
IMG-20251225-WA1141.jpg

सुशासन दिवस पर कोरबा में हुआ भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव प्रसारण सुना गया

कोरबा | प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने सुशासन दिवस के अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ को संवारने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर जितना कहा जाए, उतना कम है। अपने संपूर्ण राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और वे ऐसे महान नेता थे, जिनका सम्मान विपक्ष भी करता था।

उद्योग मंत्री देवांगन कोरबा में आयोजित सुशासन दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विवेकानंद उद्यान के सामने स्थित अटल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री रहे, जबकि अध्यक्षता महापौर संजू देवी राजपूत ने की।

कार्यक्रम में सभापति नूतन सिंह ठाकुर, गोपाल मोदी, प्रभारी कलेक्टर एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। उद्योग मंत्री ने अटल परिसर में स्थापित अटल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण

इस अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अभिभाषण को अतिथियों और नागरिकों ने ध्यानपूर्वक सुना। कोरबा से उपस्थितजन ऑनलाइन माध्यम से पूरे राज्य स्तरीय आयोजन से जुड़े रहे।

उद्योग मंत्री ने कहा कि अटल की जयंती के अवसर पर प्रदेश के 115 शहरों में अटल परिसर का लोकार्पण हुआ है। उन्होंने कोरबा में निर्मित अटल परिसर की सराहना करते हुए इसे प्रदेश के श्रेष्ठ परिसरों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में गांव-गांव में अटल चौक बने और अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के नेतृत्व में शहरों में अटल परिसर विकसित किए जा रहे हैं।


भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे अटल

महापौर संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे। उन्होंने नए राजनीतिक आदर्श स्थापित किए और जीवनभर अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे। सत्ता का उन्हें कभी मोह नहीं रहा, उनका संपूर्ण जीवन देश सेवा और जनहित को समर्पित था।

महापौर ने बताया कि अटल की जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सभी जोन कार्यालयों में सुशासन दिवस शिविर आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। कोरबा को समस्यामुक्त शहर बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है।


सुशासन सप्ताह में 618 आवेदन प्राप्त

प्रभारी कलेक्टर एवं निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि अटल ने अपने जीवन में उच्च नैतिक मूल्यों और आदर्शों की स्थापना की। उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि गुड गवर्नेंस वीक के तहत 7 जोन कार्यालयों में शिविर लगाए गए, जिनमें कुल 618 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 162 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि शेष 456 आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।


अटल की शख्सियत अद्वितीय

गोपाल मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की शख्सियत भारतीय राजनीति में अद्वितीय रही। उन्हें अजातशत्रु कहा जाता था। उन्होंने कहा कि अटल ने अपने कार्यकाल में देश की दशा और दिशा बदलने का कार्य किया। उनकी सरकार एक वोट से गिरी, लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।


कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, मंडल पदाधिकारियों, निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सुशासन दिवस समारोह जनसहभागिता और प्रशासनिक संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!