महिला कल्याण समाज, एसईसीएल – इंदिरा विहार द्वारा पिकनिक भ्रमण का आयोजन

0
IMG-20251226-WA0023.jpg

बिलासपुर । महिला कल्याण समाज, एसईसीएल इंदिरा विहार द्वारा दिनांक 25 दिसंबर को समाज की 50 महिलाओं एवं बच्चों के लिए रायपुर जंगल सफारी एवं पुरखौती मुक्तांगन का एक दिवसीय पिकनिक भ्रमण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह आयोजन समाज की सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं बच्चों ने रायपुर जंगल सफारी में विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों का अवलोकन कर प्रकृति के करीब से अनुभव प्राप्त किया। वहीं, पुरखौती मुक्तांगन में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, लोककला, परंपराओं एवं ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित होने का अवसर मिला।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने उत्साह, आनंद एवं आपसी सौहार्द के साथ यादगार समय बिताया। यह भ्रमण महिलाओं एवं बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ मनोरंजक भी रहा।

महिला कल्याण समाज का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत भविष्य में भी इस प्रकार के उपयोगी, प्रेरणादायी एवं विकासात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!