टी.पी. नगर जोन के 5 वार्डों में 2 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपये के नए विकास कार्य

उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन एवं महापौर संजुदेवी राजपूत ने किया भूमिपूजन

रायपुर/कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा के टी.पी. नगर जोन अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 18, 15, 17, 03 एवं 04 में कुल 2 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपये की लागत से विभिन्न नए विकास कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों का भूमिपूजन नर्सरीपारा कोहड़िया, ढोढ़ीपारा भैंसखटाल तथा राताखार बजरंग चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम में उद्योग, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संजुदेवी राजपूत ने की।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा टी.पी. नगर जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 में शासकीय हाई स्कूल कोहड़िया में 5 लाख 94 हजार रुपये की लागत से शौचालय निर्माण, बरपारा (छोटे नर्सरीपारा) में विनय साहू के घर से नारायण के घर तक 18 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण एवं सड़क मरम्मत कार्य, 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण तथा विभिन्न बस्तियों में 50 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य कराए जाएंगे।


वार्ड क्रमांक 15 में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम कन्या विद्यालय साडा कोरबा में 6 लाख 30 हजार रुपये की लागत से साइकिल स्टैंड निर्माण तथा पंद्रह ब्लॉक आंगनबाड़ी क्रमांक 01 के पीछे 5 लाख रुपये की लागत से मंच निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

वार्ड क्रमांक 17 में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल कॉलोनी क्षेत्र से वर्षा किराना स्टोर एवं सरई पेड़ से लक्ष्मी राठौर के घर तक 8 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण, गौठानपारा रसियन हॉस्टल ढोढ़ीपारा में 20 लाख रुपये की लागत से सड़क एवं नाली निर्माण, कबीर आश्रम में 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, साहू खटाल सब स्टेशन के पीछे 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा शिव चबूतरा नंदू पटेल के घर के पास 5 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक मंच निर्माण किया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 03 में गेरवाघाट शिव मंदिर के पास 5 लाख रुपये की लागत से शेड निर्माण, अग्रसेन महाविद्यालय दर्री रोड परिसर में 10 लाख रुपये की लागत से प्रसाधन निर्माण तथा इंदिरा स्टेडियम के पास स्थित ऑडिटोरियम का 30 लाख 32 हजार रुपये की लागत से जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य किया जाएगा।
वार्ड क्रमांक 04 में राताखार बजरंग चौक शिव मंदिर गली में बिंदु सिंह राजपूत के घर तक 15 लाख रुपये की लागत से सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण तथा बजरंग चौक के पास 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कोरबा की जनता का विश्वास और आशीर्वाद उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
महापौर संजुदेवी राजपूत ने कहा कि आम जनता की समस्याएं उनकी अपनी समस्याएं हैं और नगर निगम क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अनेक कार्य प्रगति पर हैं और कई नए कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पार्षद नरेन्द्र देवांगन सहित जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



