मेन चौक में अवैध निर्माण को लेकर मचा हड़कंप

0
Screenshot_20251228_172603.jpg

युवा ने जनदर्शन में कलेक्टर से की शिकायत, जांच व कार्रवाई की मांग

नगर पालिका ने माना—अनुज्ञा से अधिक निर्माण, नोटिस व कड़ी कार्रवाई के संकेत

मुंगेली । मुंगेली नगर के व्यस्ततम क्षेत्र मेन चौक, पुराना बस स्टैंड, मेन रोड स्थित एक भू-खंड पर कथित अवैध निर्माण को लेकर नगर में हलचल तेज हो गई है। इस मामले में सरदार पटेल वार्ड निवासी किशोर बैरागी ने जिला कलेक्टर मुंगेली को जनदर्शन के माध्यम से लिखित शिकायत सौंपते हुए मामले की विधिसंगत जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि सीट नं. 38/सी, भू-खण्ड क्रमांक 45/1 में से लगभग 2000 वर्गफुट भूमि पर दुकान एवं मकान का निर्माण कराया गया है। यह भू-खंड पुराना बस स्टैंड के समीप स्वर्ण जयंती स्तंभ से लगा हुआ बताया गया है, जो नगर की अत्यंत महत्वपूर्ण और सार्वजनिक लोकेशन में आता है। शिकायत के अनुसार उक्त भूमि रुचि जैन (पति–गौतम चंद जैन) के नाम से रजिस्टर्ड बताई जा रही है, लेकिन जिस तरह से निर्माण कार्य किया गया है, वह निर्माण नियमों के विपरीत और अवैधानिक प्रतीत होता है। आवेदक किशोर बैरागी का आरोप है कि इस निर्माण से न केवल नगर एवं शासन को आर्थिक क्षति पहुंची है, बल्कि शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा भी किया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि निर्माण से पूर्व आवश्यक अनुमति, नक्शा स्वीकृति और भूमि की वैधानिक स्थिति की उचित जांच नहीं की गई, या फिर नियमों की अनदेखी करते हुए निर्माण कराया गया।


कलेक्टर से की ये प्रमुख मांगें

शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि—

  • संबंधित भू-खंड की वैधानिक स्थिति की जांच कराई जाए,
  • निर्माण अनुमति एवं स्वीकृत नक्शे की जांच की जाए,
  • यदि निर्माण अवैधानिक पाया जाता है तो निर्माण को तत्काल रोका या हटाया जाए,
  • तथा शासकीय भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने की कार्रवाई की जाए।

नगर में चर्चा का विषय बना मामला

शिकायत सामने आने के बाद यह मामला नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सार्वजनिक और शासकीय भूमि पर इस प्रकार के निर्माणों पर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे भविष्य में अवैध कब्जों को बढ़ावा मिलेगा और नगर की नियोजन व्यवस्था प्रभावित होगी।


नगर पालिका का बयान

इस संबंध में नगर पालिका अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि संबंधित स्थल पर अनुज्ञा से अधिक क्षेत्र में निर्माण किया गया है, जो नियमों के विरुद्ध है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में नोटिस जारी किया जाएगा तथा नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब इस पूरे प्रकरण पर नगरवासियों की निगाहें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि इस गंभीर शिकायत पर कब और क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!