लोलापुर में गूंजा कबड्डी का जोश दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ भर की टीमों ने दिखाया दमखम

0
IMG-20251227-WA0704.jpg
  • खेल के माध्यम से युवाओं को मिला अनुशासन, भाईचारे और संस्कारों का संदेश

मुंगेली । भारत का स्वदेशी खेल कबड्डी आज केवल ग्रामीण अंचलों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना चुका है। शक्ति, फुर्ती, साहस, सूझबूझ और रणनीति के अद्भुत समन्वय वाले इस खेल के प्रति युवाओं का आकर्षण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लीलापुर (लोलापुर) में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता ने पूरे क्षेत्र को खेलमय वातावरण से सराबोर कर दिया। इस भव्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आई टीमों ने भाग लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया। ग्रामीण अंचल में आयोजित इस प्रतियोगिता ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी मंच की मोहताज नहीं होती, बस उसे अवसर और प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है।

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक चंद्राकर (बजरंग ट्रैक्टर संचालक) रहे। वहीं जाकिर हुसैन (वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता), सालिक बंजारे (नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका परिषद लोरमी) तथा धनंजय दुबे (पार्षद, नगर पालिका लोरमी) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथ खेलने का संदेश दिया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि कबड्डी जैसे स्वदेशी खेल भारतीय संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर हैं। ऐसे आयोजनों से न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिलता है, बल्कि युवा वर्ग नशा, अपराध और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर स्वस्थ और अनुशासित जीवन की ओर अग्रसर होता है।

रोमांचक मुकाबलों ने बांधे दर्शक : दो दिनों तक चले मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। हर मैच में खिलाड़ियों ने दमखम, रणनीति और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। निर्णायक क्षणों में खिलाड़ियों की फुर्ती और साहस ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मुकाबले देखने के लिए आसपास के गांवों सहित दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दर्शक और खेल प्रेमी मैदान पर पहुंचे।

प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम : कड़े और संघर्षपूर्ण मुकाबलों के बाद प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार घोषित किए गए—

  • प्रथम पुरस्कार: बिलासपुर चिंगराजपारा
  • द्वितीय पुरस्कार: भेड़ागढ़, जिला कबीरधाम
  • तृतीय पुरस्कार: कोटा ब्लॉक, करपीहा
  • चतुर्थ पुरस्कार: दुवलापुर बाजार, जिला कबीरधाम
    विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार और सम्मान प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन : प्रतियोगिता के दौरान प्रवीण साहू, गंगा साहू, नोहर साहू, हेमंत यादव, अजय साहू, मानस गजेंद्र ठाकुर, शिवम यादव, लोकेश ठाकुर, संतोष साहू, विजय साहू, अंकित साहू, प्रेमपुरी गोस्वामी, दीपक साहू, महेन्द्र साहू और पिंटु साहू ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। खिलाड़ियों की फुर्ती, टीमवर्क और खेल भावना की चारों ओर सराहना की गई। आयोजन को सफल बनाने में प्रकाश साहू, प्रवीण साहू, संतोष साहू और गजेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।

ग्राम पंचायत और ग्रामीणों का रहा उल्लेखनीय सहयोग : इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्राम पंचायत लीलापुर और समस्त ग्रामवासियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। ग्राम सरपंच डॉ. प्रभात साहू, उपसरपंच हरि शंकर जायसवाल सहित प्रकाश साहू, कमल साहू, प्रमोद ठाकुर, गोरा साहू, रमेश जायसवाल, कृष्ण कुमार बंजारा, शंकर बंजारा, गौतम साहू, मोती साहू, जगदीश साहू, जयराम साहू, रामशरण साहू, मोहित साहू, सहदेव, राधेश्याम साहू, हरिराम साहू, धलीराम साहू, मोहन (सायकल), लखन साहू, लीकेन्द्र पुरी, ललित यादव, नारायण साहू, भुनेश किराना दुकान, ममता, सुरेश साहू, महेश साहू, डॉ. दर्शन साहू, रघु, कमल, रामावतार, शांति पंच, उतरा पंच, मेलू पंच, शनि पंच, हेमंत साहू, गणेश साहू, जितेंद्र साहू, सुखराम, गिरीश, मनोहर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

खेल संस्कृति और सामाजिक एकता का संदेश : कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजकों ने अतिथियों, खिलाड़ियों, सहयोगियों और समस्त ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने में सफल रही, बल्कि ग्राम लीलापुर (लोलापुर) में सामाजिक एकता, भाईचारे और खेल संस्कृति को मजबूत करने का सशक्त संदेश देकर संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!