24 से अधिक स्थलों पर सीएंडडी वेस्ट मिलने पर कार्रवाई, 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला

0
IMG-20251229-WA0958.jpg

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा शहर में अवैध निर्माण मलबा (सीएंडडी वेस्ट) फेंकने और प्राकृतिक जल निकासी से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार एवं जोन क्रमांक 10 के जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 10 के नगर निवेश विभाग द्वारा व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत जोन 10 क्षेत्र के 24 से अधिक विभिन्न स्थलों पर सड़कों पर सीएंडडी वेस्ट पाए जाने पर संबंधित भवन स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सड़क बाधा शुल्क के रूप में कुल 11,100 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर मलबा डालने से आवागमन बाधित होता है, साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ती है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसी क्रम में जोन 10 क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी रोड पर रामराजा मार्ग के समीप कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्राकृतिक नाले को पाटकर जल बहाव की दिशा परिवर्तित करने का प्रयास किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही नगर निगम जोन 10 के नगर निवेश विभाग द्वारा संबंधित स्थल का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया।

प्राकृतिक नाले के संरक्षण और वैधानिक कार्रवाई के उद्देश्य से रायपुर एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय से पत्राचार कर आवश्यक जानकारी मांगी गई है। शासन के अधिनियमों के तहत नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक जल स्रोतों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे सीएंडडी वेस्ट निर्धारित स्थानों पर ही निपटान करें और प्राकृतिक नालों, नदियों व जल निकासी मार्गों को अवरुद्ध न करें, अन्यथा नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!