जमीन विवाद में युवक का अपहरण कर नृशंस हत्या, जरहागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार 7 आरोपी गिरफ्तार, कुल 12 सलाखों के पीछे

0
Screenshot_20251230_181800.jpg

मुंगेली/जरहागांव । जिला मुंगेली के थाना जरहागांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेला में हुए चर्चित अपहरण-हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए फरार चल रहे 07 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस प्रकरण में अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के सख्त निर्देशन में की गई।

क्या है पूरा मामला

दिनांक 26 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 2.30 से 3.00 बजे के बीच ग्राम बरेला स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर से 21 वर्षीय युवक राजकुमार धुरी पिता बेनीराम धुरी, निवासी बरेला का अपहरण कर लिया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच पिछले करीब एक वर्ष से जमीन को लेकर विवाद और रंजिश चली आ रही थी।

इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए राजकुमार धुरी को बैंक के भीतर से जबरन उठाया और कार में बैठाकर ठकुरीकापा नर्सरी ले गए। वहां उसे हाथ-मुक्कों और जंगली डंडों से बेरहमी से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल युवक को बाद में उसके घर के सामने फेंक दिया गया, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस कार्रवाई और जांच

घटना के बाद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर में जीरो मर्ग दर्ज कर प्रकरण को थाना जरहागांव स्थानांतरित किया गया, जहां मर्ग क्रमांक 56/2025 कायम कर जांच शुरू की गई। जांच उपरांत थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 194/25 धारा 140(1), 103(2), 61(2)(ए), 238(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं।

पुलिस ने मृतक के परिजनों, प्रत्यक्षदर्शी गवाहों के बयान लिए और पीएनबी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिससे आरोपियों की पहचान संभव हो सकी।

फरारी और गिरफ्तारी की कहानी

घटना के बाद आरोपी अलग-अलग स्थानों पर फरार हो गए थे। पूछताछ में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी पहले बरेला से भागकर भाठापारा, रायपुर, दुर्ग और नागपुर तक पहुंचे। फरारी के दौरान उन्होंने वाहनों को छिपाया और मोबाइल फोन के जरिए आपस में संपर्क बनाए रखा।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से दिनांक 30 दिसंबर 2025 को 07 फरार आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपहरण और हत्या की पूरी साजिश स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा सहित अन्य सामग्री भी विधिवत जप्त की गई।

अब तक गिरफ्तार आरोपी

👉 30.12.2025 को गिरफ्तार आरोपी (07):

  1. प्रदीप उर्फ छोटू साहू (27 वर्ष)
  2. विनीत साहू उर्फ चिन्टू (20 वर्ष)
  3. रवि निर्मलकर (25 वर्ष)
  4. राजा धुरी (25 वर्ष)
  5. प्रदीप धु्रवंशी (25 वर्ष)
  6. मनीष साहू (22 वर्ष)
  7. योगेश साहू (25 वर्ष)

👉 पूर्व में 28.12.2025 को गिरफ्तार आरोपी (05):

  1. संतोष कुमार साहू
  2. पोमेश साहू
  3. सोनू राम साहू
  4. उत्तम साहू
  5. समीर कोशले

पुलिस का कहना

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों और उन्हें सहयोग देने वालों की लगातार तलाश की जा रही है। अलग-अलग टीमें सक्रिय हैं और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी जरहागांव उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर, सहित पुलिस टीम के कई अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही।

जिला पुलिस ने संदेश दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!