कांग्रेस व सेवा दल की स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित


सेवा दल कांग्रेस की रीढ़ , आंदोलन की भूमिका निभाने को रहे कार्यकर्ता तैयार
रिपोर्टर ✒️ श्रवण कुमार उपाध्याय


अमरकंटक/अनूपपुर । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस एवं कांग्रेस सेवा दल के 102वें स्थापना दिवस पर जिला कांग्रेस सेवा दल अनूपपुर द्वारा राजीव भवन में एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सेवा दल अध्यक्ष डॉ. एहसान अली अंसारी ने की। मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुंदेलाल सिंह मार्को ने सेवा दल को कांग्रेस की रीढ़ बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक सेवा दल ने संगठन को मजबूती दी है। उन्होंने जिले में सेवा दल के नियमित प्रशिक्षण पर जोर दिया और भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि नरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना भाजपा की संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जिसके खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी।


कार्यक्रम की शुरुआत सेवा दल ध्वज वंदन से हुई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने ध्वज फहराया। सम्मेलन में प्रत्येक ग्राम पंचायत में सेवा दल सक्रिय करने तथा मासिक ‘रवि मिलन’ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया । नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , रमेश सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह , संगठन मंत्री मनोज मिश्रा , युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा , एनएसयूआई अध्यक्ष रवि अहमद , सेवा दल प्रभारी सुरेन्द्र जैन , इंटक नेता जे पी श्रीवास्तव सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही जिनका सम्मान किया गया । समापन राष्ट्रगान एवं दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि के साथ हुआ ।


The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



