अमरकंटक में पोलियो की दवा पिलाई गई — बच्चों में जागरूकता अभियान जारी।

0
IMG-20251012-WA0604.jpg

• नगर परिषद अध्यक्षा ने की आज शुरुआत

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक । मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के उप स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत आज रविवार को नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके की उपस्थिति में जोनल अधिकारी डॉ आर पी सरिवान और पर्यवेक्षक गब्बर सिंह के देखरेख में नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर एक निश्चित स्थान या बूथ पर कैंप लगाकर रोजाना अलग अलग जगहों जैसे अमरकंटक के धार्मिक स्थल नर्मदा मंदिर , पर्यटक स्थल सोनमूड़ा , माई की बगिया , कपिलधारा जैसे स्थानों पर और पब्लिक प्लेस जैसे बस स्टैंड , बांधा , बाराती जालेश्वर जमुना दादर आदि स्थानों या वार्डो पर कैंप व  बूथ बनाकर सुबह से शाम तक पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई  जावेगी ।

उप स्वास्थ केंद्र अमरकंटक के जोनल अधिकारी डॉ. आर. पी. सरिवान और पर्यवेक्षक गब्बर सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक की टीम क्षेत्र के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी ।

इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी  अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को हर बार की तरह इस बार भी जहां पर पोलियो का बूथ या कैंप बना हो वहां पर बच्चों को ले जाकर पोलियो की दो बूँद पिलाने अवश्य ले जाए यही सभी अभिभावकों से अपील भी है ।

भारत ने पोलियो की दवा बच्चों को नियमित पिलाई जाती है जिसने जन्म के समय , छः सप्ताह , दस सप्ताह , चौदह सप्ताह पर पोलियो की खुराक दी जाती है तथा बाद में पंद्रह से अठारह माह में व चार से पांच वर्ष तक की उम्र में बूस्टर खुराक दी जाती है । देश भर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान भी चलाए जाते है । जिसमें 0 से 5 साल तक के बच्चों को घर घर जाकर खुराक पिलाई जाती है ।

इसमें दल एक और दल दो मिलकर पोलियो अभियान की सफल बनाने में योगदान करेंगे । सकून मोगरे , नंदा तिवारी , मीना सोनवानी , ज्योति राठौर , संतोषी जयसवाल , पूनम पिटानिया , संकरी , प्रेमवती , कमला , शिवकुमारी , संगीता आदि  आशा व सहायिका रहेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!