लूट के प्रयास में शामिल अंतर्राज्यीय गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, तिहाड़ जेल का पूर्व सजायाफ्ता आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर। दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट के प्रयास की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर बिलासपुर पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए दिल्ली निवासी एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो पूर्व में हत्या के मामले में तिहाड़ जेल की सजा काट चुका है। घटना में प्रयुक्त दोनों चोरी की मोटर सायकल भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबड़ापारा निवासी लखन उर्फ निट्टी देवांगन कंपनी गार्डन के पास समोसा दुकान लगाता है। 19 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 7.15 बजे वह एक्टिवा से दुकान जाने निकला था। जैसे ही वह आनंद डेयरी के पास पहुंचा, तभी मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसकी स्कूटी के सामने वाहन अड़ा दिया। पीछे बैठे आरोपी ने उसके गले में पहनी सोने की चैन पकड़ते हुए कट्टा दिखाया और जान से मारने की धमकी देकर लूट का प्रयास किया। पीड़ित के विरोध और शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।


घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1758/25 धारा 309(5), 3(5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसीसीयू, साइबर सेल और सरकंडा थाना की संयुक्त टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सहित शहरभर के लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी होंडा साइन मोटर सायकल से घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन अनूपपुर रेलवे स्टेशन के आसपास पाई गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दिल्ली निवासी गगनदीप बंसल (42 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद रह चुका है। जेल से रिहा होने के बाद उसने विजय लांबा, आमीर और शकील के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।
आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वारदात के लिए तखतपुर से होंडा साइन मोटर सायकल (CG 10 AS 2450) और अंबिकापुर से टीवीएस स्पोर्ट्स मोटर सायकल (CG 15 CK 1036) चोरी की गई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों मोटर सायकल बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर ली हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल अन्य आरोपी विजय लांबा, आमीर और शकील फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। लूट के प्रयास में प्रयुक्त कट्टा भी फरार आरोपी के पास होना बताया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू, साइबर सेल और सरकंडा थाना की टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने साफ किया है कि शहर में अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



