लौदा मंडल में संगठनात्मक विस्तार, पिंटू साहू बने सोशल मीडिया संयोजक

0
IMG_20251230_192143_060.jpg

मुंगेली । लौदा मंडल में संगठनात्मक विस्तार के तहत संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। इस क्रम में पिंटू साहू को सोशल मीडिया संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर पिंटू साहू ने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता होते हुए भी उन्हें संगठन द्वारा इतना बड़ा दायित्व सौंपा जाना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने इस विश्वास के लिए संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया।

पिंटू साहू ने विशेष रूप से विधायक पुन्नू लाल मोहले, जिला अध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी, मंडल अध्यक्ष अभिलाष त्रिवेदी सहित संगठन के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संगठन की विचारधारा, नीतियों और कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा, मेहनत और समर्पण के साथ कार्य करेंगे

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया संगठन और जनता के बीच मजबूत सेतु का कार्य करता है, ऐसे में वे डिजिटल माध्यमों का प्रभावी उपयोग करते हुए संगठन की सकारात्मक छवि को मजबूत करने तथा जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का प्रयास करेंगे।

इस नियुक्ति पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पिंटू साहू को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!