आपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाईनशे के कारोबार पर कसा शिकंजा, 3 आरोपी गिरफ्तार


दुर्ग । जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे “आपरेशन विश्वास” के तहत दुर्ग पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है। थाना कुम्हारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की हैं। आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को कुम्हारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रामपुर चोरहा, पानी टंकी के पास, अहिवारा रोड में तीन अज्ञात व्यक्ति नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखकर भागने का किया प्रयास

पुलिस को आता देख संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कुम्हारी पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम
मोहम्मद इकबाल, ब्रिजेश कुमार पासवान एवं मोहम्मद नजरे आलम बताए।

भारी मात्रा में नशीली दवाइयां जब्त
पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से
- 50 नग अल्प्राजोनलम टेबलेट
- 240 नग कैप्सूल प्रॉक्सीलम स्पास
बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री करना स्वीकार किया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
मामले में थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 257/25 धारा 20(बी), 8(सी), 27(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- मोहम्मद इकबाल (40 वर्ष), निवासी डीएमसी तालाब, कुम्हारी
- ब्रिजेश कुमार पासवान (27 वर्ष), निवासी रावतपुरा कॉलोनी, भाठागांव
- मोहम्मद नजरे आलम (38 वर्ष), निवासी रायपुर
कुम्हारी पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना कुम्हारी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



