भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘सुरक्षा जागरूकता माह–2026’ का शुभारंभनिदेशक प्रभारी ने फहराया सुरक्षा ध्वज, बोले—उत्पादन से बड़ा मानव जीवन


भिलाई। सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र में नववर्ष के पहले दिन ‘सुरक्षा जागरूकता माह–2026’ का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी चित्त रंजन महापात्र ने इस्पात भवन परिसर में सुरक्षा ध्वज फहराया और संयंत्र परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों से सुरक्षा को अपने दैनिक कार्य व्यवहार का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
निदेशक प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी परिस्थिति में उत्पादन से अधिक महत्वपूर्ण मानव जीवन है। उन्होंने कहा कि सजगता, अनुशासन और सतर्कता ही एक मजबूत सुरक्षा संस्कृति की नींव है। दुर्घटना मुक्त उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए “सुरक्षा संस्कृति—सुरक्षा आज, कल और अनवरत” के सिद्धांत को अपनाना आवश्यक है।


इस मौके पर निदेशक प्रभारी एवं कार्यपालक निदेशकों द्वारा सुरक्षा ऑडिट शेड्यूल वार्षिक कैलेंडर–2026 का विमोचन किया गया। साथ ही कैलेंडर में प्रकाशित सुरक्षा पोस्टरों के कलाकारों से भेंट कर उनके योगदान की सराहना की गई। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में हर वर्ष जनवरी माह को सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है।

ध्वजारोहण के पश्चात महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) एस. सुनोव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। सभी ने सुरक्षित कार्य प्रणाली अपनाने, दुर्घटनाओं की रोकथाम करने तथा सुरक्षा नियमों एवं मानकों के पालन का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रवर्ती, (वित्त एवं लेखा) प्रवीण निगम, (मानव संसाधन) पवन कुमार, (परियोजनाएं) पी. के. सरकार, (संकार्य) राकेश कुमार, मुख्य खान श्रम अधिकारी (खदान) कमल भास्कर, (रावघाट) अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. विनीता द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने संयंत्र भवन में सुरक्षा ध्वज फहराकर कर्मचारियों से सुरक्षित कार्य करने की अपील की। वहीं सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) डी. सतपथी ने ध्वजारोहण कर संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित सुरक्षा निरीक्षण और निर्देशों के कड़ाई से पालन पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक वेंकटपति राजू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक राजेन्द्र कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बताया गया कि सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान जनवरी भर संयंत्र के विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ आयोजित होंगी। माह के अंत में नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर भिलाई में सुरक्षा विषयक प्रदर्शनी के आयोजन का भी प्रस्ताव है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



