ऑपरेशन प्रहार के तहत सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फार्म हाउस में जुआ खेलते 7 आरोपी गिरफ्तार

0
IMG-20260101-WA1570.jpg


बिलासपुर। थाना सकरी, जिला बिलासपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में ताश पत्तियों से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा जुआ-सट्टा खेलने वालों की पतासाजी के लिए मुखबिर लगाया गया था।

दिनांक 31 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भरनी सीआरपीएफ कैंप के पीछे, सनत वस्त्रकार के फार्म हाउस के अंदर कुछ लोग ताश पत्तियों से पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल बिलासपुर को अवगत कराया गया। इसके बाद साइबर सेल एवं सकरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद 55,600 रुपये, 2 एक्टिवा वाहन, 1 बुलेट मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल फोन, 52 पत्ती ताश जब्त की। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 5,55,600 रुपये आंका गया है।

प्रकरण में अपराध क्रमांक 1022/2025 धारा 4(क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं :

  1. दिलीप मिश्रा, उम्र 35 वर्ष, निवासी उसलापुर, थाना सकरी, जिला बिलासपुर
  2. अमन सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी पथरताल, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर
  3. अमित सिंह कौशिक, उम्र 36 वर्ष, निवासी हाफा, थाना सकरी, जिला बिलासपुर
  4. जितेन्द्र जांगडे, उम्र 30 वर्ष, निवासी उसलापुर, जिला बिलासपुर
  5. पुष्पराज सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी पुरान, थाना कोतवाली, जिला मुंगेली
  6. महेन्द्र सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी पथरताल, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर
  7. उपेन्द्र सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी 2री बटालियन, सकरी, जिला बिलासपुर

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विजय चौधरी, सकरी पुलिस टीम एवं एसीसीयू (साइबर सेल) टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!