मुंगेली पुलिस की बड़ी पहल: सड़क सुरक्षा से जीवन रक्षा के संकल्प के साथ 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ


मुंगेली । सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुंगेली पुलिस द्वारा 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अभियान की शुरुआत 1 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में की गई, जिसका उद्देश्य “सुरक्षित मुंगेली” की परिकल्पना को साकार करना है।

स्थानीय स्वामी आत्मानंद बी.आर. साव स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत CEO प्रभाकर पाण्डेय, SDOP मुंगेली मयंक तिवारी, DSP नवनीत पाटिल, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिक, NCC एवं स्काउट-गाइड के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं केवल आंकड़े नहीं होतीं, बल्कि इनके कारण पूरे परिवार का भविष्य प्रभावित हो जाता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से ISI मार्क हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों से सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग की अपील की। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने और तेज रफ्तार से बचने की सख्त हिदायत दी।

मंच से उपस्थित नागरिकों, युवाओं और छात्रों को यातायात नियमों के पालन की सामूहिक शपथ दिलाई गई।
रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलेभर में सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत हाट-बाजारों में नुक्कड़ नाटक, व्यावसायिक चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्कूल-कॉलेजों में यातायात कार्यशालाएं तथा ड्राइविंग लाइसेंस हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जन-जागरूकता को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं जिला पंचायत CEO प्रभाकर पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बाइक हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से शहरवासियों को सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में थाना प्रभारी कोतवाली कार्तिकेश्वर जांगडे, फास्टरपुर प्रभारी गिरजाशंकर यादव सहित जिले के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



