शराब के लिए पैसे नहीं देने पर चाकू से हमला, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार


रिपोर्टर ✒️ रूपचंद रॉय
मल्हार/मस्तुरी । चौकी मल्हार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकूबाजी की गंभीर घटना के आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग की थी, रकम नहीं मिलने पर बटनदार चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल भी जब्त की है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी हरिओम सिंह ठाकुर (45 वर्ष), निवासी ग्राम पकरिया, चौकी मल्हार ने थाना मस्तुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 जनवरी 2026 की शाम करीब 5.30 बजे वह ग्राम पकरिया हाई स्कूल के पास खड़ा था। उसके साथ भतीजे अमन सिंह ठाकुर एवं अभिजीत सिंह ठाकुर मौजूद थे। इसी दौरान ग्राम किरारी निवासी सुमित सिंह ठाकुर अपने साथी अभय सिंह ठाकुर के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा।

पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी गाली-गलौच करने लगा और जेब से बटनदार धारदार चाकू निकालकर अभिजीत पर हमला करने दौड़ा। बीच-बचाव करने आए अमन सिंह के दाहिने हाथ के अंगूठे के पास चाकू से गंभीर चोट आई, जिससे खून निकलने लगा। आरोपी ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। घायल अमन सिंह को उपचार के लिए सीएचसी मस्तुरी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चोट को धारदार हथियार से होना बताया। मामले में बीएनएस की धारा 118(1) जोड़ी गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सुमित सिंह ठाकुर को ग्राम पकरिया से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी से एक नग बटनदार स्टील का धारदार चाकू एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की गई। आर्म्स एक्ट के तहत धारा 25 एवं 27 भी जोड़ी गई है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी अभय सिंह ठाकुर की तलाश जारी है।

The News Related To The News Engaged In The https://apnachhattisgarh.com Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.



