अमगंवा में लकड़ी के विवाद में किसान की हुई हत्या

0
IMG-20260102-WA0894.jpg

24 घंटे में अंधी हत्या का किया खुलासा

संवाददाता – श्रवण कुमार उपाध्याय

अमरकंटक – मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक थाना क्षेत्र के ग्राम अमगवां में लकड़ी के रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक किसान की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है । अमरकंटक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अपराध क्रमांक 213/25 भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है । फरियादी सूचनाकर्ता बती बाई पति रामधारी सिंह गोंड उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम अमगवां , थाना अमरकंटक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।

फरियादी ने बताया कि उनके पति रामधारी सिंह गोंड पिता फूंदेलाल सिंह गोंड उम्र 56 वर्ष दिनांक 31 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 7 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत की मेड़ पर पड़े एक सूखे पेड़ को काटने गए थे । रामधारी सिंह लोहे की टांगी (कुल्हाड़ी) से पेड़ को चीर-फाड़ रहे थे । सुबह करीब 8 बजे बती बाई लकड़ी का छिलका (चैली) लेकर घर लौट आईं ।
करीब सुबह 10 बजे जब वे दोबारा खेत पहुंचीं तो देखा कि उनके पति लकड़ी के ऊपर मृत अवस्था में पड़े थे । उनके सिर के पीछे गर्दन के बाईं ओर गले तथा पीठ के पीछे बाईं तरफ धारदार हथियार से गंभीर वार किए गए थे । प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट था कि धारदार टांगी/कुल्हाड़ी से मारपीट कर उनकी हत्या की गई है ।
घटना की सूचना पर अमरकंटक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की और मामले में अपराध क्रमांक 213/25 धारा 103(1) बीएनएस तथा मर्ग क्रमांक 52/25 धारा 194 बीएनएसएस कायम किया ।
विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेही पुरुषोत्तम सिंह पिता ईश्वर सिंह गोंड उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम अमगवां को दस्तयाब कर पूछताछ की । पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि खेत के रास्ते में लकड़ी होने से उसे परेशानी हो रही थी । इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने लोहे की कुल्हाड़ी से रामधारी सिंह की हत्या कर दी ।
अमरकंटक पुलिस ने इस अंधी हत्या का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!