एसएसपी विजय अग्रवाल ने धारकों को किया गुम मोबाइलों का वितरण।



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग । जिले में गुम मोबाइल के संबंध में लगातार मोबाइल गुम हो जाने की रिपोर्ट प्रार्थियों द्वारा थानो में दर्ज कराई जा रही है। जिससे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने गुम मोबाइलों की पतासाजी कर प्रार्थियो के सुपुर्द करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं जिला दुर्ग के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाने की टीम को गुम हुये मोबाइलों को खोजकर संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरण करने हेतु लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वर्ष 2024-2025 के गुमे हुये मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर मेहनत एवं लगन से एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम द्वारा दुर्ग , भिलाई , राजनांदगाँव , बालोद , बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 201 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों जुमला कीमती तकरीबन 41 लाख रूपये का बरामद किया गया। जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर दुर्ग पुलिस के सोशल मीडिया एकाउन्ट (फेसबुक , इन्सटाग्राम , ट्वीटर) पर बरामद मोबाईल के आईएमईआई नंबरों की लिस्ट अपलोड की जायेगी , जिससे मिलान कर संबंधित मोबाईल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते हैं।

The News Related To The News Engaged In The Apna Chhattisgarh Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

